पंजाब सरकार को जनता की नहीं बल्कि शराब के ठेकों की है ज्यादा चिंता: भाटिया/गैंद

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। भाजपा के जिला उपाध्यक्ष व पूर्व पार्षद सुरेश भाटिया बिट्टू तथा भाजपा नेता अश्विनी गैंद की तरफ से एक प्रैस विज्ञप्ति में कहा कि पंजाब सरकार की तरफ से जो नई गाईडलाइन जारी की गई है कि दुकानें सुबह 11 से 3 बजे तक और शराब के ठेके शाम 6 बजे तक खोले जाएं के फैसले की कड़े शब्दों में निंदा करते हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार सिर्फ अपना पेट भरने में लगी हुई है उसको आम जनता व व्यापारी वर्ग से कुछ लेना देना नहीं है। भाटिया व गैंद ने कहा कि एक दुकानदार अपने घर का गुजारा कैसे करें अपने वर्करों को वेतन कहां से दें और ऊपर से पंजाब सरकार के इस फैसले ने आम जनता की कमर तोडकऱ रखा दी है।

Advertisements

उन्होंने कहा कि ऐसे में अगर प्रशासन की बात करें तो उसकी तरफ से भी लोगों का सहयोग करने की बजाए उनको बेवजह तंग परेशान करके उनके चालान करके उनकी जेबों पर शरेआम डाका डाला जा रहा है। भाटिया व गैंद ने पंजाब सरकार से अपील की है कि अगर सरकार उन्हें पूरी तरह दुकानें खोलने का समय नहीं दे सकती तो उनके बिजली के बिल व अन्य टैक्स माफ करें ताकि लॉकडाऊन के दौरान उन्हें कुछ तो राहत मिल सके। उन्होंने कहा कि अगर वह लोगों को कोई सहूलियत नहीं दे सकती तो कम से कम ऐसे परेशान भी न करे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here