जिलाधीश रियात ने मिशन फतेह के अंतर्गत जागरुकता फैलाने पर की एन.जी.ओज की प्रशंसा

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। पंजाब सरकार की ओर से शुरु किए गए मिशन फतेह के अंतर्गत जो साप्ताहिक जागरुकता गतिविधियां की जा रही है, उसके अंतर्गत आज अलग-अलग एन.जी.ओज ने जागरुकता की कमान बाखूबी संभाली। डिप्टी कमिश्नर अपनीत रियात ने एन.जी.ओज की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनकी ओर से मिशन फतेह के अंतर्गत सावधानियां अपनाने का दिया गया संदेश कारगर साबित होगा। उन्होंने बताया कि एस.डी.एम्ज के नेतृत्व में पंजाब सरकार की ओर से तैयार करवाए गए कोरोना योद्धाओं को बैज लगाकर एन.जी.ओज को रवाना किया गया था व इनकी ओर से बाजारों, घरों व दुकानों में जनता को मास्क, सामाजिक दूरी व समय-समय पर हाथ धोने जैसी सावधानियों के बारे में जागरुक किया गया।

Advertisements

अपनीत रियात ने अपील करते हुए कहा कि पंजाब सरकार की ओर से शुरु किए गए मिशन फतेह के अंतर्गत सावधानियां अपनाकर ही कोरोना से सुरक्षित रहा जा सकता है। उन्होंने बताया कि आज जिन एन.जी.ओज की ओर से जागरुकता अभियान चलाया गया, उनमें श्री गुरु हरगोबिंद सेवा सोसायटी दसूहा, विजन केयर वेलफेयर सोसायटी टांडा, बाबा दीप सिंह सेवा दल व वेलफेयर सोसायटी बाघा गढ़दीवाला, माणकढेरी एकता वेलफेयर सोसायटी, अनमोल मिल्क डेयरी दसूहा, ह्यूमन राइट्स प्रोटैक्शन फ्रंट, सर्व पितरी मानव कल्याण संस्था, उपकार एजुकेशनल एंड चेरीटेबल ट्रस्ट गढ़शंकर, केयरनैस एंड अवेयरनैस रिशी फाउंडेशन, आई डोनेशन सोसायटी, आई.एच.ओ.आर. होशियारपुर, बार एसोसिएशन होशियारपुर, गुरु गोबिंद सिंह स्टडी सर्कल होशियारपुर आदि शामिल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here