आबूधाबी में फंसे पंजाबियों को स्वदेश लाने हेतु खन्ना ने विदेश मंत्रालय को लिखा पत्र

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व सांसद अविनाश राय खन्ना ने आबूधाबी में फंसे करीब 100 पंजाबियों को भारत सुरक्षित वापिस लाने हेतु केन्द्रीय विदेश मंत्री डा. सुभ्रमण्यम जयशंकर को पत्र लिखा है। खन्ना के कार्यालय से ज्योति कुमार जौली ने बताया कि आबूधाबी में फंसे इन 100 के करीब पंजाबी युवकों जो कि आबूधाबी में एक ही स्थान पर इकट्ठे हैं, ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर बताया है कि कंपनी ने उन्हें करीब 3 माह पहले उनका हिसाब दे दिया था परंतु लॉक्डाऊन के कारण वे वहां फंसे हुए हैं।

Advertisements

उन्होंने यह भी बताया कि जो पैसे उन्हें मिले थे वे उनके खाने पीने पर खर्च हो चुके हैं और अब उनके पास न तो खाने के लिए पैसे बचे हैं और न ही टिकट के लिए। इन पंजाबी युवकों ने सोशल मीडिया के जरिए सरकार से गुहार लगाई है कि उन्हें जल्द वहां से निकाला जाए। श्री खन्ना ने पहल करते हुए केन्द्रीय विदेश मंत्री डा. सुभ्रमण्यम जयशंकर को पत्र लिखकर यह मांग की है कि आबूधाबी सरकार से जल्द संपर्क साधकर वहांं फंसे इन पंजाबी युवकों को सुरक्षित भारत वापिस मंगवाया जाए ताकि इन आबूधाबी में फंसे इन पंजाबियों की तथा भारत में इनके लिए चिंतित इनके परिवारों की परेशानी दूर हो सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here