2004 पश्चात भर्ती हुए सभी मुलाजिमों पर पुरानी पैंशन लागू करने की मांग

गढ़शंकर ( द स्टैलर न्यूज़)। पुरानी पैंशन बहाली संघर्ष कमेटी गढ़शंकर की एक विशेष बैठक आज स्थानीय गांधी पार्क में नरिंदर कौर के नेतृत्व में हुई। बैठक दौरान निर्णय लिया गया कि संघर्ष कमेटी के सदस्य विभिन्न जगहों पर पौधे लगाकर सरकार को संदेश देंगे कि जिस तरह आने वाले समय के लिए पेड़ जरूरी हैं उसी प्रकार सरकारी विभाग में काम करने वाले सभी मुलाजिमों के लिए पैंशन जरूरी है ताकि वे अपना बुढ़ापा आराम से गुजार सकें।

Advertisements

मुलाजिम नेताओं ने कहा कि यदि सांसद, विधायक व मंत्री लाखों रूपए प्रति माह पैंशन प्राप्त कर रहे हैैं तो मुलाजिमों की नामात्र पैंशन पर पाबंदी क्यों? उन्होंने मांग की कि जनवरी 2004 पश्चात सरकारी विभागों में भर्ती हुए सभी मुलाजिमों को पुरानी पैंशन स्कीम तले लाया जाए। उन्होंने समूचे मुलाजिमों को अपील की कि वे 12 जुलाई को जगह जगह पौधे लगाकर पुरानी पैंशन बहाल करने हेतु अपनी आवाज बुलंद करें और अपनी फोटोज मुख्यमंत्री पंजाब को ईमेल के जरिए भेजें। इस मौके सतपाल मिनहास, बलजीत सिंह, रमेश कुमार, जसविंदर सिंह, हरजीत सिंह, जसवीर सिंह, पुष्पा रानी आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here