पुलिस ने काटा लाइनमैन का चालान तो पावरकॉम ने थानेदार को दिया 1 लाख 45 हजार का झटका

अमृतसर (द स्टैलर न्यूज़)। अमृतसर में कोट खालसा थाना प्रभारी चौक में नाका लगाए हुए थे। इसी दौरान खंडवाला बिजली घर के जेई सरबजीत सिंह कुछ इलाके की बिजली चालू करवाकर लाइनमैन अमरजीत सिंह के साथ जा रहे थे। इसी दौरान पुलिस कर्मचारियों ने मास्क न पहनने पर लाइनमैन अमरजीत सिंह की एक्टिवा को रोका और 500 रुपए का चालान काट दिया। जेई पुलिस कर्मियों से चालान न काटने का आग्रह किया लेकिन वह नहीं माने। इसके बाद जेई ने सारी बात एसडीओ धर्मेंद्र सिंह को बताई। एसडीओ ने वीरवार सुबह थाना कोट खालसा में पहुंचे।

Advertisements

उन्होंने देखा कि थाने में ट्यूबवेल को चलाने के लिए ट्रांसफॉर्मर की तार पर कुंडी डालकर बिजली चोरी की जा रही थी। इस कुंडी कनेक्शन से थाने में लगे 2 एसी, पंखे, बल्ब, हीटर, कंप्यूटर सिस्टम चल रहे थे। एसडीओ के आदेश पर कर्मचारियों ने कनेक्शन उतार लिया। एसडीओ ने बिजली चोरी करने पर कोट खालसा एसएचओ पर एक लाख 45 हजार रुपए जुर्माना कर दिया। एसडीओ का कहना था कि अगर पुलिस कर्मचारी अपनी ड्यूटी करते हैं तो वह सभी भी अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here