गरीबों की झोपडिय़ां जलाने की घटना को गंभीरता से ले प्रशासन: तीक्ष्ण सूद

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। गांव महिलांवाली के आसपास जहानखेला, इलाहबाद पर जानबूझ कर शरारती तत्वों के द्वारा पिछले दिनों गरीबों की झोपडिय़ां जलाने के प्रयासों की कड़ी निंदा करते हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री तीक्ष्ण सूद ने कहा कि यह बेहद निंदनीय मामला है। अगर शरारती तत्व अपने मंसूबों में कामयाब हो जाते तो माल के साथ-साथ मासूम जानों का भी भारी नुकसान होता।

Advertisements

श्री विजय पठानिया ने घटना स्थल पर पहुंचकर ऊना रोड स्थित झोपडी में चल रहे ढाबे के मालिक अजय कुमार से मिलकर हालात का जायजा लिया तथा महिलावाली में भी भाजपा नेता सुभाष शर्मा के साथ दौरा करके प्रवासी झोपडिय़ों के मालिकों से मुलाकात की। सभी ने बताया कि आग लगाने वाले लोग मोटरसाइकिल पर सवार थे। झुगियों में रहने वाले लोगों की सतर्कता के कारण जानी नुकसान होने से टल गया।

श्री पठानिया ने कहा कि स्थानीय लोगों में धारणा बनी है कि किसी आमानवतावादी देशद्रोही योजना के अंतर्गत कुछ लोगों की राजनीतिक स्वार्थ सिद्धि के लिए प्रवासी मजदूरों को डरा कर उन्हें जबरदस्ती पलायन के लिए मजबूर करने की साजिश रची जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here