35 रूपए किलो आटा तथा 60 रूपए किलो दूध लेना गरीब परिवारों की पहुंच से बाहर: बेगमपुरा टाईगर फोर्स 

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़): बेगमपुरा टाईगर फोर्स की एक ज़रूरी मीटिंग फोर्स के मुख्य कार्यालय भगत नगर, नज़दीक माडल टाऊन, होशियारपुर में फोर्स के ज़िला प्रधान हैप्पी फतेहगढ़ की अध्यक्षता में हुई। मीटिंग में मुख्य तौर पर फोर्स के राष्ट्रीय  चेयरमैन तरसेम दीवाना, स्टेट प्रधान वीरपाल ठरौली, दोआबा प्रधान नेकू अजनोहा विशेष तौर पर पहुंचे। मीटिंग को सम्बोधन करते हुये नेताओं ने कहा कि पंजाब में कमर तोड़ मंहगाई ने पहले ही आम लोगों का जीना मुश्किल किया हुआ है। जिसके लिए ज़िम्मेदार पंजाब की प्रदेश सरकार तथा केन्द्र की भाजपा सरकार है। रोज़ाना इस्तेमाल करने वाला घरेलू सामान जैसे रसोई गैस, सब्ज़ी, घी, आटा, दाल वगैरह गरीब परिवारों की पहुंच से बहुत दूर दिखाई दे रहा है। जबकि समय समय की सरकारों की ओर से देशवासियों से भारी टैक्स वसूल किये जा रहे हैं।

Advertisements

इतने टैक्स देने के बावजूद भी पंजाब वासियों को कोई सहूलत मुहैय्या न करवाना पंजाब सरकार तथा केन्द्र सरकार की नाकामी साफ नज़र आती है। उन्होंने कहा कि अगर पंजाब सरकार चाहे तो वो खाने-पीने की रोज़ाना उपयोग में आने वाली वस्तूओं से अपना प्रदेश टैक्स हटा कर या घटाकर पंजाब वासियों को कुछ राहत दे सकती है। परन्तु आम आदमी पार्टी की सरकार भी पहले वाली सरकारों की तरह ही काम करती नज़र आ रही है। जिसकी कहनी और करनी में बहुत अन्तर दिखाई दे रहा है। उन्होंने कहा कि रसोई में रोज़ाना उपयोग होने वाले वस्तुओं ने रसोई का बजट ही खराब कर के रख दिया है। उन्होंने कहा कि एक गरीब दिहाड़ीदार 400 रूपए दिहाड़ी लेकर अपने परिवार का पेट नहीं पाल सकता क्योंकि 35 रूपए किलो आटा तथा लगभग 60 किलो दूध हो गया है जोकि गरीब परिवार की पहुंच ये बहुत दूर है। उन्होंने कहा कि कड़वी बेल की तरह रोज़ाना बढ़ रही मंहगाई ने गरीब परिवारों का जीना मुश्किल कर दिया है।  

इस अवसर पर अन्यों के इलावा मीडिया इंचार्ज चंद्रपाल हैप्पी, सतीश कुमार शेरगढ़ ज़िला सीनियर उप-प्रधान, राज कुमार बद्धण नारा ज़िला उप-प्रधान, राजकुमार बद्धण शेरगढ़ प्रधान ब्लाक-2, राकेश कुमार भट्टी, अमनदीप, मुनीश कुमार, विक्की सिंह पुरहीरां, मंगा शेरगढ, भूपिन्दर माना, अमनदीप, मुनीष, गुरप्रीत कुमार, सन्नी सीणा, भिन्दा सीणा, राकेश कुमार जल्लोवाल, दोआबा इंचार्ज जस्सा सिंह नंदन, चरनजीत सिंह डाडा, गोगा मांझी, विजय कुमार सोनू, जसविन्द्र ज्ञानी, अविनाश सिंह, बिट्टू विरदी पंच शेरगढ़, कमलजीत सिंह, दविन्दर कुमार, नरेश कुमार शहरी प्रधान, बाली, रवि सुन्दर नगर, गुरप्रीत गोपा, निक्का बस्सी किक्करा, रवि, भूपिन्दर कुमार बद्धण, अवतार, डिम्पी, चरनजीत डाडा, कमलजीत डाडा, लाडी शेरगढ़, सोनी छाऊनी कलां, किशोरी शेरगढ़, पवन कुमार बद्धण, नितीश कुमार सैनी सहित फोर्स के अन्य पदाधिकारी तथा मैंबर उपस्थित थे।  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here