मंत्रियों के घरों में बैल छोडऩे का कार्यक्रम स्थगित किया गया है, रद्द नहीं: गौ भक्त

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशू द्वारा दिए गए आश्वसन कि पंजाब सरकार गौभक्तों की मांगों पर गौर करेगी और मांगे मानी जाएंगी। उन्होंने इस संबंधी बुधवार 18 जुलाई को बैठक भी रखवाई है। अगर बैठक में गौभक्तों की मांगे न मानी गई तो मंत्रियों के घरों में बैल छोडऩे का जो कार्यक्रम स्थागित किया गया है उसे पुन: शुरु कर दिया जाएगा। उक्त बात गौबिंद गौधाम गौशाला, आदमवाल रोड में आयोजित विभिन्न संगठनों की बैठक में गौभक्तों ने कही।

Advertisements

उन्होंने कहा कि इस संबंधी गौ सेवा मिशन के चेयरमैन स्वामी कृष्णनंद जी की फोन पर हुई बात के बाद सस्थाओं द्वारा यह निर्णय लिया गया है। पंजाब सरकार ने पिछली सरकार द्वारा गौशालाओं को प्रदान की गई राहत को वापस लेकर गौ सेवकों की भावनाओं को आहत किया है। जो कि अति निंदनीय है। उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार ने अपने फैसले को वापस न लिया और गौशालाओं को लगाए गए बिजली के बिल माफ न किए तो संघर्ष और तेज कर दिया जाएगा। इस मौके पर गौशाला की तरफ से दिलीप बिल्ला, भारतीय सनातन धर्म महावीर दल से कृष्ण गोपाल आनंद, डा. बिन्दुसार शुक्ला, संदीप सैनी, भारत भूषण वर्मा, श्री शिवरात्रि एवं उत्सव कमेटी से हरीश खोसला, परशुराम सेना से आशुतोष शर्मा, कैलाश मानसरोवर से प्रमोद शर्मा, मुकेश डावर मिंटू एवं जोशी के अलावा बड़ी संख्या में अलग-अलग संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here