सरवत दा भला ट्रस्ट ने श्री माता वैष्णो देवी मंदिर को शव वाहन किया भेंट

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट:राकेश भार्गव। सरबत दा भला ट्रस्ट के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ एस पी सिंह ओबरॉय जी के योग्य मार्गदर्शन में ट्रस्ट द्वारा समाज सेवा में और स्तंभ स्थापित किया जा रहा है। डॉक्टर ओबरॉय जी के होशियारपुर दौरे के दौरान उन्हें भेजे गए दो प्रार्थना पत्रों को उन्होंने स्वीकार करते हुए समाज सेवा में एक और कड़ी जोड़ दी। ट्रस्ट की होशियारपुर इकाई के प्रधान आज्ञा पाल सिंह साहनी एवं सचिव अवतार सिंह ने बताया के गांव शेरगढ़ के महिन्द्र सिंह को जिसकी बिजली करंट लगने से खराब हुई दोनों वायुओं का दो बार ऑपरेशन करवाने पर भी ठीक ना होने के कारण कार्य करने में असमर्थ हो रहा था, को ई-रिक्शा एवं साथ ही मैया जी असीं नौकर तेरे श्री वैष्णो धाम होशियारपुर को एक शव वाहन मंजूर किए गए थे।महिन्द्र सिंह को स्वैरोजगार के लिए  ई-रिक्शा और श्री वैष्णो धाम होशियारपुर को शव वाहन प्रदान करने के लिए डॉक्टर डी एस गिल्ल सेवा मुक्त डायरेक्टर हैल्थ एवं अमरजोत सिंह प्रधान द्वोवा जोन, जिनकी डॉ एस पी सिंह ओबरॉय जी द्वारा ड्यूटी लगाई गई थी, ने आज मंगलवार एक फरवरी को श्री वैष्णो धाम होशियारपुर में पधार कर आम जनता के लिए समर्पित किया।

Advertisements

श्री वैष्णो धाम होशियारपुर के प्रधान श्यामलाल ने बताया कि सरवत दा भला ट्रस्ट द्वारा उनकी संस्था को एक सिलाई कढ़ाई सेंटर पहले ही मंजूर किया जा चुका है, जहां निशुल्क ट्रेनिंग दी जाएगी। 6 महीने के कोर्स के उपरांत सफल परीक्षार्थियों को आई एस ओ 9001-2015 सर्टिफिकेट दिया जाएगा। जो पूरी तरह मान्य है। उन्होंने बताया कि यह  सिलाई कढ़ाई सेंटर 15 फरवरी से प्रारंभ कर दिया जाएगा। मंदिर कमेटी के सचिव विजय कश्यप ने कहा कि यह उनकी संस्था के लिए बहुत ही सम्मान की बात है,  जो सरबत दा भला ट्रस्ट के मुख्य डॉ एस पी सिंह ओबरॉय जी द्वारा उनके दोनों प्रार्थना पत्रों को स्वीकार कर लिया गया है। ट्रस्ट के सदस्य राकेश भार्गव ने बताया के ट्रस्ट द्वारा होशियारपुर में पहले ही 89 बेसहारा एवं जरूरतमंद परिवारों को मासिक पेंशन दी जा रही है। नारद हॉस्पिटल होशियारपुर में ट्रस्ट द्वारा डाइलसिज मशीनें दी गई हैं, वहीं नाम मात्र शुल्क देकर जरूरतमंद अपना डायलिसिस करवा सकते हैं। ट्रस्ट द्वारा समय-समय पर आंखों के कैंप लगाकर रोगियों की आंखों के निशुल्क ऑपरेशन करवाए जाते हैं।

जरूरतमंद बच्चों के स्कूल की फीस दी जाती है। ट्रस्ट द्वारा श्री गुरुद्वारा कलगीधर होशियारपुर नजदीक रोशन ग्राउंड में सनी ओबरॉय क्लीनिकल लैब कमेटी के सहयोग से खोली गई है। जहां बहुत ही कम मूल्य पर सभी टेस्ट किए जाते हैं। उन्होंने बताया कि डॉक्टर ओबरॉय जी का आगामी मिशन आम जनता को कम रेटों पर सभी दवाइयां मुहैया करवाना है। इस मौके अन्य के इलावा जगमीत सिंह सेठी, गुरप्रीत सिंह, पुरुषोत्तम सैनी, नरेंद्र सिंह, राकेश भार्गव नरेंदर धूर, मनजीत झंडा, संजीव अरोड़ा,दिलराज सिंह,कर्नल जे एस ढिल्लों,दिनेश गुप्ता,कुलदीपक मल्होत्रा,राजन गुप्ता,अश्विनी छोटा,मुकेश गुप्ता,राकेश शर्मा,संजीव एरी,शिंगारा सिंह,जसविन्द्रसिंह,दीपक,शिवकुमार,अमित,कपिल देव, दविन्द्र पाल काली भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here