कार की टक्कर से बाइक सवार की मौत, कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। थाना माहिलपुर पुलिस ने मोटरसाइकिल व कार की टक्कर में इलाज दौरान युवक की मौत होने पर कार सवार के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

Advertisements

थाना माहिलपुर पुलिस को दिए ब्यानों में मनजीत कौर पत्नी नवजीत सिंह निवासी कोट फतूही ने बताया की उसका लडक़ा दिलप्रीत सिंह (23) 20 मई को करीब 8 बजे अपने मोटरसाइकिल नं पी.बी 24 सी 4717 पर सवार होकर घरेलू सामान लेने के लिए कोट फतूही अड्डे को जा रहा था जब वह कैनरा बैंक कोट फतूही के सामने गया तो सामने से कार नं पी.बी 07 जैड 3096 के ड्राईवर चेतन कुमार पुत्र विपन कुमार निवासी कोट फतूही माहिलपुर होशियारपुर ने बिना हार्न दिए तेज रफ्तार व लापरवाही के साथ चलाते हुए उसके लडक़े के मोटरसाइकिल में मार दी। जिसकी वजह से उसकी टांग व सीने में काफी चोटें लगी। जिसकी इलाज दौरान मौत हो गई। जिस पर पुलिस ने उक्त कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here