आई.डी.ए. होशियारपुर ने एक और सांइटिफिक सैमीनार का किया सफल आयोजन

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। होशियारपुर में इंडियन डैंटल एसोसिएशन द्वारा दांतों के ईलाज संबंधी लेटेस्टस तकनीकों पर एक विशेष सैमीनार का आयोजन किया गया। इस मौके पर होशियारपुर आई.डी.ए. के प्रधान डा. अनु सैनी व सचिव डा. संदीप पासी ने बताया कि प्रोस्थोडोटिक्स विषय पर आधुनिक तकनीकों की जानकारी देने जम्मू से विशेष तौर पर डा. राजेश सहल को आमंत्रित किया गया। इस मौक पर होशियारपुर तथा आस-पास के जिलों से अनेकों दंत चिकित्सकों ने पहुंचकर इस सैमीनार का लाभ उठाया।

Advertisements

इस मौके पर (3एम) तथा जर्मनरेमिडिस सहित अनेकों कंपनियों के प्रतिनिधियों ने पहुंचकर आधुनिक दवाईयों एवं मैटिरियलस के स्यलस डिस्पले किए। विशेष तौर पर उपस्थित डाक्टर्स में डा. सरिता अग्रवाल, डा. जगदीश चक्कु, डा. सुरिंदर कुमार, डा. जगतार, डा. आशिम बग्गा, डा. दीदार, अड. चेतन शारदा, डा. शालिनी मेहता एवं डा. शमिंदर कौर सहित अनेकों डैंटल सर्जन उपस्थित थे। इस मौके पर डा. पंकज शिव पूर्व प्रधान आई.डी.ए. एवं डा. अवनीश ओहरी पंजाब आई.डी.ए. उपप्रधान विशेष तौर पर उपस्थित हुए व उन्होंने डा. अनु एवं डा. संदीप पासी को सैमीनार के सफल आयोजन के लिए बधाई दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here