कान्सेप्ट क्लासेस में विश्व जनसंख्या दिवस पर एडीसी कलेर ने बच्चों को बांटे पौधे

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। मिनि सचिवालय स्थिति कोचिंग संस्थान कन्सेप्ट कलासेस में एडीसी अनुपम कलेर कि अगुवाई में क्रामेलाईट वैल्फेयर सोसायटी के अव्राहिम ईसानातु ने अकादमी के बच्चों को बढ़ रही जनसंख्या के दुष्परिणामों के बारे में अवगत करवाया। उन्होंने बताया कि अधिक जनसंख्या से रोजगार, प्रकृतिक संसाधनों व खाने व पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं पर भारी असर पड़ता है तथा देश कि आर्थिक स्थिति भी खराब होती है।
वहीं अकादमी के डायरैक्टर प्रो. राजीव ठाकुर व नवल राणा ने भी बताया कि पश्चिमी देशों कि आर्थिक स्थिति का सुद्रढ होना इसी बात की पुष्टि करता है। क्योंकि वहां जनसंख्या अधिक नहीं है तथा सरकार के द्वारा भी जनसंख्या पर पैनी नजर रहती है ताकि देश के सभी संसाधनों को हर व्यक्ति तक पहुंचाया जा सके।

Advertisements

इस अवसर पर एडीसी अनुपम कलेर ने पंजाब सरकार के हरियाली प्रोग्राम को आगे बढ़ाते हुए अकादमी के बच्चों को पौधे बांटे तथा उन्हें उसकी देखभाल के लिए उत्साहित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here