समर कैंप में छात्रों को सिखाए बिना आग कुकिंग के गुर

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)रिपोर्ट: मुक्ता वालिया। सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल होशियारपुर में दो दिवसीय समर कैंप लगाया गया। इस दौरान छात्रों को कुकिंग विदाउट फायर के तहत बिना आग खाद्य पदार्थ तैयार करने के बारे में जानकारी दी गई। स्कूल प्रिंसिपल उर्मिल सूद के नेतृत्व में आयोजित इस कैंप के दौरान बच्चों को सैैंडविच, नमकीन, स्लाद सजाने तथा बेल-पूरी इत्यादि चटपटे खाद्य पदार्थ तैयार करने सिखाए गए।

Advertisements

इस अवसर पर प्रिंसिपल सूद ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों में सभी बच्चों को खास कर लड़कियों को जरूर हिस्सा लेना चाहिए। इनके द्वारा यहां हम नई-नई चीजें बनाना सीखते हैैं वहीं हमें नई तरह के पकवानों के बारे में भी जानकारी मिलती है। कैंप के दौरान अध्यापिका ज्योति बाला, अमिता सैनी, हरविंदर कौर, अल्का तथा रजनी सूद ने छात्रों को खाना बनाने तथा स्लाद सजाने के गुर दिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here