सरकारी अस्पताल में विश्व जनसंख्या दिवस मौके शुरू हुआ परिवार नियोजन जागरूकता पखवाड़ा

टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: रिषीपाल। सिविल सर्जन होशियारपुर के दिशा निर्देशों अधीन तथा एसएमओ टांडा डा. महेश कुमार प्रभाकर के नेतृत्व में आज विश्व आबादी दिवस मौके सीएचसी टांडा में जागरूकता सैमीनार करवाया गया। जिसमें परिवार नियोजन जनसंख्या स्थिरता जागरूकता पखवाड़ा मनाने की शुरुआत की गई है। जिसमें टांडा ब्लाक के समूह गांवों में स्वास्थ्य विभाग की टीमों की ओर से 11 से 24 जुलाई तक लोगों को परिवार नियोजन के फायदे, तरीके तथा सरकार की स्कीमों के बारे में जागरूक किया जाएगा।

Advertisements

इस मौके आशा वर्करों तथा लोगों की हाजऱी में एसएमओ डा. महेश कुमार प्रभाकर ने बताया कि कोरोना महामारी में विश्व आबादी दिवस के संबंध में मनाए जा रहे पखवाड़े दौरान इस साल का थीम आपदा में परिवार नियोजन की तैयारी, सक्षम राष्ट्र तथा परिवार की पूरी जिम्मेवारी दी गई है। इस मौके डा. प्रभाकर ने पूरे विश्व में लगातार बढ़ रही जनसंख्या के नुक्सान के बारे में जानकारी देते हुए परिवार नियोजन बेहद जरूरी है।

इस मौके उन्होंने अस्पताल के समूह स्टाफ को इस पखवाड़े दौरान लोगों तक ज़्यादा से ज़्यादा जानकारी पहुंचाने की प्रेरणा दी। इस मौके डा. के.आर बाली, डा. जे.एस गिल, डा. करन विर्क, अमितजोत सिंह, बलजीत कौर, बलराज सिंह, कुलवीर सिंह, राजीवपाल सिंह, शविंदर सिंह, जतिंदर सिंह, गुरजीत सिंह व आशा रानी इत्यादि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here