अमनदीप ने प्रदेश में पहला स्थान पाकर रोशन किया स्कूल और शहर का नाम: संजीव

student-amandeep-got-first-position-compitition-held-nawashehar-Punjab-Bharat-Vikas-Parishad.jpg

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। भारत विकास परिषद की तरफ से श्री गुरु तेगबहादुर जी के बलिदान दिवस को समर्पित करवाई गई जिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम रहने वाली छात्रा अमनदीप कौर, सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल रेलवे मंडी ने प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता जोकि नवांशहर के आर.के आर्या कालेज में आयोजित की गई में भाग लिया। इस संबंधी जानकारी देते हुए परिषद के प्रधान प्रमुख समाज सेवी संजीव कुमार ने बताया कि प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में 15 टीमों ने भाग लिया था।

Advertisements

परिषद ने नवांशहर में आयोजित की प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में रेलवे मंडी स्कूल की छात्रा ने पाया पहला स्थान

जिसमें अमनप्रीत कौर ने सबको पछाड़ते हुए प्रदेश (पंजाब पश्चिम) में पहला स्थान प्राप्त करके सभी को गौरवांवित कर दिया। उन्होंने बताया कि इस मौके पर भारत विकास परिषद के राष्ट्रीय मंत्री डा. अनिल कालिया, प्रांतीय अध्यक्ष प्रो. एस.एम. शर्मा, अबजर्वर डा. राजेश मन्नण, प्रांतीय सचिव सरवेश शर्मा के अलावा मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे विधायक अंगद सिंह व प्रसिद्ध व्यवसायी रमन सुढेरा ने छात्रा को सम्मानित किया।

संजीव कुमार ने कहा कि परिषद द्वारा जो यह प्रतियोगिता करवाई जाती है उसका मकसद मात्र बच्चों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय निकालना नहीं होता, बल्कि इसका उद्देश्य नई पीढ़ी को देश की संस्कृति से जोडऩा है ताकि वे हमारी इस अमीर विरासत को आगे बढ़ा सकें। उन्होंने कहा कि छात्रा अमनदीप कौर ने प्रदेश में पहला स्थान हासल करके न सिर्फ परिषद का बल्कि स्कूल और शहर का नाम भी रोशन किया है। इसके लिए स्कूल की प्रिं. ललिता अरोड़ा एवं छात्रा को इस प्रतियोगिता के लिए तैयारी करवाने वाले अध्यापक रवि शर्मा व रजनी बाला भी बधाई के पात्र हैं।

इस मौके पर प्रांतीय संरक्षक विपन ढींगरा, प्रांतीय कोषाध्यक्ष मनोहर लाल सहित भारत विकास परिषद होशियारपुर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजिंदर मोदगिल, दविंदर अरोड़ा एवं वी.के. चोपड़ा मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here