जिला शिक्षा अधिकारी बलदेव राज ने बारहवीं में शानदार प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को दी बधाई

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित किए गए बारहवीं कक्षा के परिणामों में जिले के सरकारी स्कूलों ने शानदार प्रदर्शन किया। जिला शिक्षा अधिकारी बलदेव राज ने बताया कि इस बार जिला होशियारपुर में 17341 विद्यार्थियों में से 16266 ने यह परीक्षा पास की। सरकारी स्कूलों के 9541 विद्यार्थियों में से 9073 ने यह परीक्षा पास की। इनमें 4810 लडक़ों ने परीक्षा दी जिनमें से 4541 पास हुए। जबकि 4731 लड़कियों में से 4532 ने परीक्षा पास की। उन्होंने बताया कि इस बार सरकारी स्कूलों का प्रदर्शन शानदार रहा। सरकारी स्कूलों का पास प्रतिशत 94.32 रहा। प्राइवेट स्कूलों का 87 प्रतिशत के करीब रहा। इस मौके पर उनके साथ उप जिला शिक्षा अधिकारी सुखविंदर सिंह, राकेश कुमार, नोडल अधिकारी कुलविंदर कौर, जिला शिक्षा सुधार कमेटी के इंचार्ज शैलेंद्र ठाकुर भी उपस्थित थे।

Advertisements

उन्होंने होनहार विद्यार्थियों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि रेलवे मंडी स्कूल की छात्रा परवीन ने आर्टस में 448 अंक ,सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल कमाही देवी की रिया ने 447, सरकारी कन्या सीनियर सैकेंडरी स्कूल सेक्टर 3 तलवाड़ा की तमन्ना ने 445 अंक लेकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। नान मेडिकल में कमाही देवी की राशि मेहता ने 446 अंक प्राप्त करके जिले में पहला स्थान प्राप्त किया। शिक्षा विभाग के सचिव कृष्ण कुमार ने बारहवीं कक्षा के बोर्ड के परिणामों संबंधी ऑनलाइन वीडियो कान्फ्रैसिंग द्वारा शानदार प्रदर्शन के लिए विद्यार्थियों वा अधिकारियों को बधाई दी। उनके साथ डीपीआई एलिमेंट्री ललित किशोर,डायरेक्टर एससीईआरटी जगतार सिंह भी उपस्थित थे। शिक्षा विभाग के सचिव ने सभी जिलों के शिक्षा अधिकारियों उप जिला शिक्षा अधिकारियों शिक्षा सुधार कमेटी के इंचार्ज ब्लाक प्राइमरी शिक्षा अधिकारियों जिला व ब्लॉक मेट्रो को संबोधित करते कहा कि यह सही समय है कि सरकारी स्कूलों के शानदार परिणामों की इस सफलता का अधिक से अधिक प्रचार बच्चों के अभिभावकों तक करके बधाई दी जाए। उन्होंने कहा कि मिशन शत-प्रतिशत के स्कूलों ने शानदार काम किया है। उन्होंने शिक्षा विभाग में काम कर रहे सभी अधिकारियों की सराहना की। उन्होंने कहा कि सफल रहे विद्यार्थियों को फोन करके उनके अभिभावकों को भी बधाई दें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here