प्राईवेट मीटर रीडर्स को विभाग दे तकनीकी जानकारी: तलवाड़

sanjiv talwar in meeting

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। बिजली विभाग ने अन्य विभागों की तरह लोगों की मुश्किलों को जल्द हल करने के लिए सरकारी मुलाजिमों के साथ साथ कुछ कार्य निजी कंपनियों को भी दिए हैं, जिस में बिजली के मीटर की रीडिंग लेेने का कार्य भी शामिल है। पर रीडिंग लेने वाले लोगों को रीडिंग लेने के इलावा अन्य तकनीकी जरूरी बातें न पता होने के कारण बाद में उपभोक्ताओं के साथ साथ बिजली विभाग को भी समस्या होती है। उपरोक्त शब्द पंजाब स्टेट पावर कार्पोरेशन लिमिटेड की शिकायत निवारण कमेटी होशियारपुर सर्कल के पूर्व चेयरमैन संजीव तलवाड़ ने आज अपने कार्यालय में इन उपभोक्ताओं की समस्याओं को सुनने के अवसर पर कहे।

Advertisements

तलवाड़ ने कहा कि बहुत से मीटर घरों से दूर लगे हैं और उन्हे केवल मीटर रीडिंग वाले ही देखते हैं। उन्होने कहा कि देखने में आया है कि मीटर खराब होता है और उस की जानकारी न तो उपभोक्ता को होती है और न ही विभाग को। सालों साल ऐसे ही चलने के बाद विभाग की तरफ से एक बड़ी रकम का बिल उपभोक्ता को भेज दिया जाता है, जिसे देने में उपभोक्ता अस्मर्थ होता है और उस का खमियाजा विभाग को भी उठाना पड़ता है। उन उपभोक्ताओं को आश्वासन देते हुए तलवाड़ ने कहा कि वह विभाग से इस संबंधी वार्ता कर इस मुश्किल का हल निकालने की पूरी कोशिश करेंगे। इस अवसर पर कैप्टन रोशन लाल, डौली शर्मा, सरबजीत कौर, कुलदीप कौर, मंजीत कौर, मदन लाल सैनी, के.सी. शर्मा, प्रवीण सैनी मोना, कुलविंदर कुमार, तरनजीत अदि भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here