गऊ माता पर अत्याचार किसी भी रूप में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा: अश्विनी गैंद

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। गऊ माता की हत्या करके व गौधन को नुक्सान पहुंचा कर शहर का माहौल खराब करने वाले शरारती तत्वों पर प्रशासन को ध्यान देते हुए ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई करके सजा दी जानी चाहिए। उपरोक्त शब्द नई सोच संस्था के संस्थापक अश्विनी गैंद ने फलाही गौशाला में आज 11 सितंबर को पशुओं का चारा काटने के लिए लगाई गई मशीन में एक थ्रीफेस मोटर लगवाने दौरान कहे। उन्होंने कहा कि कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा पशुओं की हत्या करना मानवता की हत्या के समान है। श्री गैंद ने इस वाक्या पर हैरानी प्रकट करते हुए कहा कि सरकारी गौशाला में इस तरह की वारदात का होना कहीं न कहीं प्रशासन की लापरवाही को दर्शाता है। जिस पर आज प्रशासन को ध्यान देने की आवश्यकता है।

Advertisements

फलाही गौशाला में चारा मशीन के लिए नई सोच ने लगवाई थ्री-फेस मोटर

उन्होंने कहा कि गौधन की सेवा करने हेतु प्रयासरत नई सोच संस्था द्वारा फलाही गौशाला को सही ढंग से चलाने के लिए समय-समय पर जरूरत की चीजें भेंट की जाती हैं ताकि वहां रह रहे गौधन के रखरखाव में किसी प्रकार की परेशानी न हो। श्री गैंद ने बताया कि काफी लंबे समय से इस मशीन को ट्रैक्टर के साथ ही चलाया जा रहा था, जिससे डीजल का काफी खर्च आता था तथा कई बार डीजल न होने व ट्रैक्टर खराब हो जाने की वजह से मौके पर हल निकालना मुश्किल हो जाता था। जिस कारण गौधन को भूखा रहने के लिए मजबूर होना पड़ता था। उन्होंने कहा कि इसी कमी को दूर करने के उद्देश्य से आज संस्था द्वारा सदस्यों के सहयोग से चारा काटने वाली मशीन में थ्री-फेस मोटर लगवाई गई है। नई सोच की तरफ से रोजाना गौशाला आकर सेवा करने वाले अशोक सैनी ने कहा कि गौशाला में अभी और भी कई कमियां हैं जिन्हें दूर करने के लिए संस्था प्रशासन के सहयोग से प्रयासरत है। उन्होंने गौभक्तों एवं सामर्थ लोगों से अपील की कि वह गौशाला का बढ़चढ़ कर सहयोग करें और दान दिए धन व अन्य वस्तुओं के दान संबंधी पर्ची जरुर लें, भले ही गुप्त दान ही पर्ची पर लिखवाएं। इस अवसर पर नीरज गैंद, अनूप शर्मा, सचिन टंडन, राजेश शर्मा आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here