दशहरा महोत्सव संबंधी झंडा रस्म मौके न लगाए जाए डी.जे. पर पंजाबी गाने: लक्की सिंह

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। महाबली महावीर सेवा समिति आर्य नगर रैड रोड होशियारपुर के प्रधान कुलविंदर सिंह लक्की ने एक प्रैस विज्ञप्ति में कहा कि 12 सितंबर को दशहरा उत्सव के उपलक्ष्य में झंडे की रस्म तथा आगे भी पूरे त्योहार दौरान शहर की विभिन्न धार्मिक संस्थाएं इसमें बढ़-चढक़र भाग लेगी।

Advertisements

इस दौरान लक्की सिंह ने शहर की धार्मिक संस्थाओं के पदाधिकारियों को अपील करते हुए कहा कि इस दौरान लगने वाले डी.जे. पर पंजाबी गाने न लगाकर कृपा धार्मिक भजन ही लगाए जाए।

जिससे की हमारी धार्मिक भावनाओं को ठेस न पहुंचे। उन्होंने कहा कि दशहरे का त्योहार बुराई पर अच्छाई की जीत है और इसमें हम सभी को यह प्रण करना चाहिए कि हम अपने भीतर की सभी बुराईयों को छोड़ एक अच्छे नागरिक बनकर अपने त्योहारों को अच्छे तरीके से मनाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here