होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। डा. एस.पी. सिंह ओबरॉय जी द्वारा संचालित सरबत दा भला ट्रस्ट के जिला प्रधान आज्ञा पाल सिंह साहनी, सचिव अवतार सिंह एवं ट्रस्ट के जिला होशियारपुर इकाई के अन्य सदस्यों द्वारा आज मोहल्ला कमालपुर होशियारपुर में बेसहारा बहनों को राशन वितरित किया गया। इस मौके इकाई के सदस्य राकेश भार्गव ने बताया कि महान दानी डा. एस.पी. सिंह ओबराय समाज सेवा का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं, अपनी निजी कमाई का 98त्न हिस्सा वह समाज सेवा में ही अर्पित कर रहे हैं। करोना काल में लगातार मंदिरों एवं गुरुद्वारों के सेवादारों, पाठी सिंहों को राशन वितरित किया जा रहा है।
जिला होशियारपुर में भी डा. सिंह द्वारा गठित कमेटी द्वारा गढ़शंकर से तलवाड़ा तक जरूरतमंदों को राशन वितरण किया जा रहा है। अभी आज ही डॉक्टर सिंह द्वारा स्वास्थ्य विभाग को ऑक्सीमीटर देने की घोषणा की गई है। राकेश भार्गव ने बताया कि गुरुद्वारा श्री कलगीधर होशियारपुर में ट्रस्ट द्वारा टेस्टिंग लैब भी खोली गई है। जहां पर बहुत ही कम दाम में टैस्ट हो रहे हैं। जिला होशियारपुर में हर महीने विधवा बहनों एवं जरूरतमंदों को मासिक पैंशन वितरित की जा रही है। इस मौके ट्रस्ट के सदस्य मास्टर गुरप्रीत सिंह कमालपुर सेवा समिति के प्रधान अमरजीत शर्मा, विनय खन्ना, डॉ. प्रवीण राणा, अनीता शारदा, रजनी खन्ना, रजनी अरोड़ा, अलका एवं मीना भी उपस्थित थे।