श्रीराम मन्दिर निर्माण का कार्य शुरू होने पर 5 अगस्त को हर समाज अपने घरों में करें दीपमाला: विश्व हिन्दू परिषद

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल की एक विशेष बैठक श्री लक्षमी नारायण मंदिर रूप नगर होशियारपुर में आयोजित हुई। जिसमें 5 अगस्त को श्री राम जन्मभूमि अयोध्या जी पर भव्य मन्दिर निर्माण के लिए नींव पत्थर रखकर भव्य मन्दिर का निर्माण कार्य शुरू होगा की समस्त समाज को हार्दिक शुभकामनाएं दी गई। उन्होंने कहा कि हम सौभाग्यशाली पीढ़ी है कि हम पुन: गौरव गाथा के साक्षी हो रहे हैं।

Advertisements

492 वर्ष पूर्व हमारे पूर्वजों को कितना अपमान महसूस हुआ होगा जब मलेछो ने मंदिर गिराया था इसका अंदाजा यही से लगा सकते है कि 2019 तक हम लगातार मन्दिर निर्माण के लिए संघर्ष करते रहे और 71 लड़ाइयां लड़ी, लगभग 4 लाख धर्म रक्षक बलिदान हुए अब तक और कितने ही जीवन मन्दिर को मुक्त कराने एवं भव्य मन्दिर निर्माण के लिए लगे तब जाकर आज हम इस स्वाभिमान को पुन: प्राप्त कर रहे है।

हमारे वरिष्ठ अधिकारियों और स्वयंसेवकों कार्यकर्ताओं द्वारा पूरा जीवन इसी कार्य में लगा दिया तब जाकर यह खुशी के क्षण हमारे सामने है,नौजवान कार्यकर्ता द्वारा अपना स्वर्णमय समय दिया। विश्व हिन्दु परिषद बजरंग दल ने समूह समाज 5 अगस्त को लड्डू बांटकर, भगवा ध्वज लहराकर और शाम को अपने घरों पर दीपमाला जरुर करें। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष हरभजन पाल, जिला मंत्री जसवीर सिंह, जिला कोषाध्यक्ष राजवीर सिंह, जिला सेवा प्रमुख निशीकांत मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here