शीश महल और गौरां गेट बाजार की तरफ से जलाए गए 1100 दीपक, ढोल की थाप पर नाचे राम भक्त

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। शीश महल बाजार एवं गौरां गेट बाजार की तरफ से गौरांगेट चौक पर दुकानदारों की तरफ से दीपमाला की गई और सभी ने ढोल की थाप पर नाच-नाचकर अयोध्या में श्रीराम मंदिर शिलान्यास रखे जाने की खुशी मनाई। इस अवसर पर सभी ने एक दूसरे को इस उत्सव भरे दिन की बधाई दी और मिठाई बांटी। इस मौके पर सभी ने दीपक भी जलाए। इस अवसर पर दर्पण गुप्ता, राजिंदर त्रेहन व पंकज गर्ग ने सभी की तरफ से कहा कि यह दिन इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में दर्ज किया जाएगा तथा यहब सब केन्द्र में मजबूत सरकार के होने से ही संभव हुआ है।

Advertisements

इस मौके पर पूर्व कैबिनेट मंत्री तीक्ष्ण सूद एवं जिला भाजपा अध्यक्ष निपुण शर्मा ने विशेष तौर से पहुंचकर सभी के साथ खुशी के पलों को सांझा किया और दीपक जलाए। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के सालों से लटके कई मसलों को चुटकियों में हल करके देश की एकता एवं अखण्डता को मजबूत करने के साथ-साथ भारतीयों की आस्था का भी सम्मान किया है। उन्होंने कहा कि भारतीयों के आराध्य भगवान श्री राम का भव्य मंदिर बनने से हम सभी का स्वाभिमान बढ़ा है तथा इस एतिहासिक क्षण को हर साल दीपावली की तरह ही मनाने का प्रण लेना चाहिए। इस अवसर पर पूर्व पार्षद सुरेश भाटिया बिट्टू, नितिन त्रेहन, शिव कुमार काकू, सोनू जोशी, अर्जुन त्रेहन, संदीप जग्गी, मुनीष गोयल, अनिल मेहंदीरत्ता आदि मौजूद थे। इस दौरान 1100 दीपक जलाए गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here