कंप्यूटर और कोचिंग सेंटर भी खोलें सरकार : संदीप सैनी

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। आम आदमी पार्टी पंजाब के राज्य को उप प्रधान एवं विधानसभा हलका होशियारपुर के इंचार्ज संदीप सैनी ने एक प्रैस बयान के द्वारा केंद्र सरकार एवं पंजाब सरकार से मांग करते हुए कहा कि वह राज्य में कंप्यूटर और कोचिंग सेंटर को भी नियमों के तहत शुरू करवाए ताकि इस रोजगार के साथ जुड़े हुए हजारों लाखों परिवारों का पालन पोषण हो सके उन्होंने कहा कि आज शिक्षा के क्षेत्र में यह कोचिंग सेंटर एक अहम योगदान रखते हैं और इन से जुड़े हुए हजारों लाखों परिवार इनके बंद होने से आर्थिक तंगी का शिकार हो रहे हैं।

Advertisements

संदीप सैनी ने कहा कि सरकार की करोना महामारी से निपटने की आम जनता की समझ से परे है क्योंकि यहां भीड़ कम होती है वह सभी जगहे बंद रखे हैं और यहां भीड़ ज्यादा होती है वह सभी कामकाज शुरू करवा दिए हैं। उन्होंने कहा कि अगर केंद्र सरकार और पंजाब सरकार इस ओर ध्यान नहीं देना चाहती तो वह इन एजुकेशन केंद्रों से संबंधित लोगों को आर्थिक राहत पैकेज जारी करें क्योंकि यह केंद्र ज्यादातर किराए की जगहो पर छोटे-छोटे सतर चलाए जा रहे हैं और इनके बंद होने से इनको चलाने वाले परिवार बहुत ज्यादा गंभीर आर्थिक संकट से जूझ जिससे सरकारें इनको राहत दिलाएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here