बिजली चोरी संबंधी विभाग ने टीमें बनाकर की कनैक्शनों की चैकिंग

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: समीर सैनी। पावरकॉम होशियारपुर ने सीएमडी ए वेनू प्रसाद की बिजली चोरी के खिलाफ जीरो टालरैस पॉलसी अधीन डायरैक्टर डीपीएस गरेवाल और मुख्य इंजी. जालंधर इंजी. जैनिंदर दानिया की हिदायतों अनुसार आज 22 अगस्त 2020 को होशियारपुर शहर में तडक़े 5 बजे बिजली चोरी/अधिकतर लोड पकडऩे के लिए विभाग की 23 टीमें बनाकर चैकिंग की। इस मौके पर उप मुख्य इंजी. हल्का होशियारपुर इंजी. पीएस खांबा ने बताया कि इन टीमों में करीब 95 कर्मचारियों/अधिकारियों ने भाग लिया व 1683 नं कनैक्शन चैक किए गए। कुल 25.72 लाख चार्ज किए।

Advertisements

जिसमें बिजली चोरी के 16 नं केस और रकम 18.47 लाख रुपए, अधिकतर लोड के 112 नं केस और रकम 7.25 लाख रुपए चार्ज किए। यह चैकिंग रुटीन अधिक तरीके के साथ जारी रहेगी। उन्होंने खपतकारों को अपील की है कि बिजली चोरी जोकि एक अपराध और सामाजिक बुराई है इससे गुरेज किया जाए। जिसके लिए भारी जुर्माना, पुलिस कार्रवाई जिसमें कैद की सजा भी शामिल है। उन्होंने ईमानदरी खपतकारों को अपील की है कि इलाके में हो रही चोरी रोकने के लिए पावरकॉम का सहयोग दोने व संबंधित एक्सियन/डिप्टी चीफ इंजी. के नं 96461-16022 से 16028 और 9646116006 और सैट्रल नं 9646175770 से वट्सऐप पर सूचना देने की अपील की है। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here