इनर व्हील क्लब ने महिला ई-रिक्शा चालकों को किया सम्मानित

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: मुक्ता वालिया। इनर व्हील क्लब होशियारपुर की तरफ से महिला समानता दिवस के मौके पर प्रधान लैम्पी आहलुवालिया की अगुवाई में महिला ई-रिक्शा चालकों को सम्मानित किया गया। लैम्पी आहलुवालिया ने कहा कि महिला किसी विकसित समाज कीनींव होती है तथा महिला सशक्तिकरण पुरूषों के समान किसी भी तरह से पीछे नहीं है बल्कि पुरूषों से 2 कदम आगे चल रही हैं। उन्होंने कहा कि आज के समय में जरूरतमंद महिलाएं आगे आकर ई-रिक्शा चलाकर अपने परिवार का पालन पोषण कर रही हैं, जोकि महिलाओं द्वारा किया गया एक सराहनीय प्रयास है। ई-रिक्शा चालक महिलाओं को सम्मानित करते हुए उनकी हौंसला अफजाई की। उन्होंने कहा कि इनर व्हील क्लब महिलाओं के पक्ष में हमेशा कंधे से कंधा मिलकार खड़ा है।

Advertisements

क्लब ने भाई घन्हैया जी चेरीटेबल अस्पताल को भेंट किए मास्क व सैनेटाइजर

इसी दौरान क्लब की तरफ से भाई घन्हैया जी चेरीटेबल अस्पताल को मास्क व सैनेटाइजर भी भेंट किए गए। लैम्पी आहलुवालिया ने कहा कि आज विश्व में फैले इस कोरोना नामक वायरस से हमें बचने के लिए मास्क व सैनेटाइजर का प्रयोग बेहद आवश्यक है। जिसके तहत क्लब द्वारा अस्पताल प्रबंधकों की सुरक्षा के लिए उन्हें मास्क व सैनेटाइजर दिए गए हैं। इस अवसर पर सचिव टिमाटनी आहलुवालिया व सुरिंदर कौर भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here