मुख्यमंत्री के फर्जी हस्ताक्षर करके राहत कोष में सेंध लगाने वाले 5 काबू

गुवाहटी (द स्टैलर न्यूज़)। कुछ अज्ञात लोगों द्वारा असम के मुख्यमंत्री राहत कोष से धोखाधड़ी करके पैसे निकालने का एक मामला सामने आया है। जिसपर कार्रवाई करते हुए मुख्यमंत्री की विशेष विजिलेंस सेल की टीम ने खाते से पैसे निकालने वाले 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

Advertisements

क्या है मामला:

पता चला है कि धोखाधड़ी करने वाले पांचों आरोपी उत्तर प्रदेश से संबंधित हैं। आरोपियों द्वारा चैक पर मुख्यमंत्री के फर्जी साइन करके पैसों की हेराफेरी की गई थी। विजिलेंस सेल की टीम द्वारा गिरफ्तार किए गए पांच आरोपियों की पहचान मोहम्मद आरिफ, मोहम्मदा आसिफ, श्री लालजी, सर्वेश राव और रविंद्र कमार सभी निवासी उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया है। मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल के फर्जी हस्ताक्षर करके आरोपियों द्वारा राहत कोष से पैसे निकाले गए थे, जिन्हें उत्तर प्रदेश के गोरखपुर और बलिया से गिरफ्तार कर सोमवार को गुवाहटी लाया गया है। सीएम की विजिलेंस सेल को 15 दिन के अंदर इस मामले को सुझलाने का निर्देश दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here