तरनतारन में जहरीली शराब पीने से हुई और 2 मौतें

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। जहरीली शराब पीने से पंजाब, तरनतारन, बटाला में हुई 100 से ज्यादा मौतों की तपिश अभी ठंडी भी नही हुई थी कि तरनतारन में आज फिर 2 मौतें ज़हरीली शराब पीने से हो गई है। इस दुखद घटना पर चिंता व्यक्त करते हुए पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री तीक्ष्ण सूद ने कैप्टन सरकार को कहा कि अब तो मौतें बेचना बन्द करें।

Advertisements

अगर मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह नकली शराब का कारोबार करने वाले माफिया और उन्हें राजनीतिक संरक्षण देने वाले नेताओं पर अगर नकेल नही डाल सकते तो इस्तीफ़ा दे दें। लेकिन लोगों को मौत बेचना बंद करें। तीक्ष्ण सूद ने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा बनाई एसआईटी किस कदर जाँच कर रही है, इसी बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि मौत के सौदागरों को सरकार का कोई ख़ौफ़ नही है। मौतों का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा और पंजाब सरकार जाँच के नाम पर लकीर पीट रही है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here