पंजाब अचिवमेंट सर्वे से करवाई जा रही है बच्चों की परीक्षाएं: प्रिं. श्रुति

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: जतिंदर प्रिंस। होशियारपुर के गांव आदमवाल के सरकारी स्कूल में बच्चों को पढ़ाने के लिए शिक्षा विभाग की तरफ से सराहनीय प्रयास किए जा रहे हैं। इस संबंधी जानकारी देते हुए स्कूल की प्रिंसिपल श्रुति शर्मा ने बताया कि शिक्षा सचिव कृष्ण कुमार के निर्देशों पर जिला शिक्षा अधिकारी होशियारपुर संजीव गौतम की अगुवाई में जिले के सरकारी स्कूलों में बच्चों को आनलाइन पढ़ाई करवाई जा रही है।

Advertisements

जिसके तहत गुगल.कॉम से पंजाब अचिवमेंट सर्वे साइट से बच्चों की परीक्षाएं भी करवाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि कोरोनाकाल दौरान बच्चों की पढ़ाई पीछे न रहे जिसके लिए स्कूल का समूह स्टाफ दिन-रात बच्चों को ऑनलाइन स्टडी करवा रहा है तथा परीक्षा के लिए तैयार कर रहा है, जिसके लिए प्रिं. श्रुति ने स्कूल स्टाफ का धन्यवाद किया। प्रिंसिपल श्रुति ने बताया कि जिला शिक्षा विभाग की टीम, स्कूल के समस्त अध्यापकों, स्कूल के कमेटी मेंबरों, मैनेजिंग कमेटी, गांव के सरपंच सतवीर सिंह सत्ती, नौजवान सभा तथा अन्य स्थानीय नेता गणमान्यों द्वारा स्कूल को चलाने के लिए का सहयोग दिया जा रहा है जिसके लिए वह सभी की आभारी हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here