हंगामा कर रहे युवकों ने पुलिस पर किया जानलेवा हमला, घोड़ा, बट्टा व राजा सहित 19 पर मामला दर्ज

हरियाना (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: प्रीति पराशर। कोरोना महामारी के कारण जिलाधीश होशियारपुर द्वारा जिले में जारी आदेशों का पालन करवाने के लिए पुलिस प्रशासन गंभीर है। इसी के तहत ए.एस.आई. थाना इंचार्ज भूंगा राजविंदर सिंह अपने साथियों होमगार्ड कृपाल सिंह, सुरिंदर सिंह के साथ गश्त पर मौजूद थे, कि कानून का उल्लंघन कर रहे कुछ नौजवानों को रोकने पर उन युवाओं ने पुलिस पर हमला कर दिया। जिससे वह तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें भूंगा के अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। इस संबंधी थाना हरियाना पुलिस को एक शिकायत दर्ज करवाते हुए भूंगा चौंकी इंचार्ज ए.एस.आई. राजविंदर सिंह ने बताया कि गत 1 सितंबर को रात्रि करीब 10,10:30 बजे वह होमगार्ड कृपाल सिंह, सुरिंदर सिंह के साथ सरकारी गाडी पीबी-07-ए.एस-7640 में सवार होकर करफ्यू संबंधी लगी शाम की ड्यूटीदौरान अड्डा दोसडक़ा पर मौजूद थे कि अड्डे से कुछ ही दूरी पर कुछ युवाओं द्वारा ऊंची आवाज में गाने लगाए गए थे तथा वह लोग चीख चिल्ला रहे थे।

Advertisements

जिसपर उन्होंने मौके पर जाकर देखा तो करीब 17-20 लडक़े गाड़ी के बौनट पर बैठकर शराब पी रहे थे तथा मोटरसाइकिल भी खड़े थे। जिन्हें पुलिस पार्टी द्वारा उन्हें ऐसा करने से रोकते हुए कार्रवाई करने की बात कही गई। लेकिन फिर भी वे न माने, जिसपर वह अपना फोन निकालकर लडक़ों की वीडियो बनाने लगे इसी बात पर भडक़ कर मनिंदर सिंह उर्फ सेठी ने उसका मोबाइल छीन लिया तथा सभी युवकों ने मौका पाकर उन्हें जान से मारने की नीयत से तेजधार हथियार निकालकर उनपर हमला कर दिया और उनका फोन लेकर फरार हो गए।
एएसआई राजविंदर सिंह ने बताया कि वह उक्त आरोपी मनिंदर सिंह सेठी उर्फ राजा पुत्र मंगल सिंह, तरनजीत सिंह उर्फ काका पुत्र हरमेश चंद, कमलदीप सिंह उर्फ कमल पुत्र गुरदेव सिंह, सुखराज सिंह उर्फ राजा पुत्र सतपाल सिंह निवासी खुर्दां, गौरव सभ्रवाल पुत्र ससोमराज सभ्रवाल निवासी वार्ड नंबर- 11 गढ़दीवाला, दविंदर सिंह उर्फ घोड़ा पुत्र सगलीराम निवासी जट्टां दा मोहल्ला गढ़दीवाला, अमनदीप सिंह उर्फ अमन पुत्र ओमलाल निवासी ख्याला बुलंदा गढ़दीवाला, बलराज सिंह उर्फ बट्टा पुत्र निर्मल सिंह निवासी कोठे, जट्टां हरियाना, शेखर पुत्र जयपाल निवासी बाटीवाल थाना गढ़दीवाला जिन्हें वह पहले से ही पहचानता है, तथा इनके साथ करीब 10 अन्य अज्ञात लोग थे, जिन्हें वे सामने आने पर पहचान सकते हैं। 

थाना हरियाना पुलिस ने एएसआई राजविंदर सिंह के बयानों पर चरनजीत सिंह, मनिंदर सिंह, अमनदीप सिंह, दविंदर सिंह उर्फ घोड़ा, बट्टा ने भी उनके साथी कर्मचारी कृपाल सिंह के सिर में दातर से वार किया तथा कमलजीत सिंह ने उनके हाथ पर दातर से वार किया। ए.एस.आई. ने बताया कि वह कृपाल सिंह की मदद के लिए अपने साथी सहित गए तो सौरव सभ्रवाल ने दस्ती का वार किया जो सुरिंदर सिंह के बायं बाजू पर लगा, इतने में चरनजीत सिंह ने उनपर वार किया जोकि उनके सर पर लगा। इसके बाद मनिंदर सिंह व अमनदीप सिंह ने दातर के पिछले हिस्से से उनके कंधे पर वार किया। कमलजीत सिंह ने भी उनपर वार किए जो उनकी पीठ पर लगे। उन्होंने बताया कि गौरव सभ्रवाल ने बेसबॉल से उसपर हमला किया जोकि उसके कान पर लगा।

इस दौरान कृपाल सिंह बेहोश हो गया तथा गाड़ी ड्राइवर एचसी मनवीर सिंह उन्हें तुरंत गाड़ी में बिठाकर भुंगा के सरकार अस्पताल ले गया जहां उनका इलाज चल रहा है। एएसआई राजविंदर सिंह ने बताया कि उन्होंने सुरिंदर सिंह के फोन से थाना हरियाना के एसआई सोहन लाल को सूचना दी। जो उस समय संजीव कुमार, परमजीत सिंह, सतनाम सिंह, सुखदेव सिंह, अनिल कुमार, पारस कुमार, रमेश कुमार, ड्राइवर प्रदीप कुमार के साथ हरियाना अड्डा पर मौजूद थे। जिस पर पुलिस द्वारा उक्त आरोपी युवकों पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सूचना मिलते ही डीएसपी दलजीत सिंह खख ने मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया तथा कर्मचारियों से भेंटकर उनका हालचाल जाना।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here