5 वर्षीय मासूम से दुष्कर्म मामले में अर्जीनवीस को अदालत ने सुनाई 5 वर्ष कैद व 10 हज़ार जुर्माने की सजा

हमीरपुर (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: रजनीश शर्मा। हमीरपुर में जून 2019 में एक नेपाली बच्ची से हुए दुष्कर्म मामले में स्पेशल कोर्ट ने शनिवार को आरोपी अर्जीनवीस को सज़ा सुना दी है। स्पेशल जज राकेश कैंथला ने शनिवार को दोषी को 5 साल की जेल और 10 हज़ार रुपए जुर्माना अदा करने के आदेश सुनाए। यह सज़ा दोषी अजऱ्ीनवीस को पोकसो एक्ट की धारा -10 के तहत सुनाई गई, जबकि पोकसो एक्ट की धारा 4 एवं 376 आईपीसी में आरोपी को दोषमुक्त कऱार दिया गया है। 6 जून 2019 को दर्ज एफ़आईआर नंबर 111/2019 के तहत हमीरपुर जिला मुख्यालय के एक व्यक्ति अर्जीनवीस पर दुष्कर्म के गंभीर आरोप लगे थे तथा वह कऱीब एक साल से हमीरपुर जेल में विचाराधीन बंदी के रूप में बंद है। माननीय कोर्ट द्वारा इस मामले में ऑर्डर के लिए 6 जून की तारीख तय की गई थी। सरकारी पक्ष की तरफ़ से मामले की पैरवी जिला न्यायवादी के.डी शर्मा ने की। इससे पहले जिला न्यायवादी सी.एस. भाटिया ने मामले में तथ्यों, गवाहों एवं बहस के दौरान ज़ोरदार पक्ष रख केस को मज़बूत किया था। बचाव पक्ष में पैरवी एडवोकेट रोहित शर्मा कर रहे थे। बच्ची के चाचा ने कोर्ट के निर्णय का स्वागत किया है और कहा है कि कोर्ट ने नाबालिग़ बच्ची को इंसाफ़ दिलाया है।

Advertisements

यह है सारा मामला

परिजनों की शिकायत पर हाईकोर्ट के निर्देशों के बाद पुलिस ने कमला नेहरू अस्पताल शिमला में दोबारा बच्ची का मेडिकल करवाया था। इस मामले में काफी हो-हल्ला मचने के बाद एक अर्जीनवीस नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया था। माननीय कोर्ट ने लंबी बहस के बाद आरोपी अर्जीनवीस के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 तथा पॉक्सो एक्ट की धारा 4 एवं 10 के तहत आरोप तय किए गये हैं। कोर्ट द्वारा आरोप तय करते समय आरोपी के बचाव पक्ष द्वारा रखे सभी अपीलों व दलीलों को ख़ारिज कर दिया गया था। आपको बता दें कि पुलिस स्टेशन से कुछ मीटर दूरी पर नेपाली मूल की पांच वर्षीय मासूम से हुए दुष्कर्म मामले में पुलिस द्वारा कोर्ट में चालान पेश करने के बाद माननीय कोर्ट द्वारा 17 सितंबर, 2019 से लगातार गवाहियों के लिए तारीख तय कर गवाहों के बयान दर्ज हुए। इसी वर्ष 28 जनवरी को कोर्ट में सभी गवाहों की गवाहियाँ पूरी हुई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here