सोम प्रकाश के प्रयासों से दुबई से जल्द स्वदेश पहुंचेंगे फगवाड़ा और गुरदासपुर निवासी

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। सोशल मीडिया पर एक वायरल वीडियो के अनुसार पंजाब से रोज़ी-रोटी कमाने के लिए 2 व्यक्ति कुछ साल पहले दुबाई गए थे पर किसी मजबूरी के चलते उन्हें अपना काम छोडऩा पड़ा और दर-दर की ठोकरें खाने के लिए मजबूर हो गए और अब वह सडक़ो पर रातें बिता रहे हैं। जिसकी दुबई में रहते हुए एक पाकिस्तानी नौजवान रईश कुमार ने वीडियो वायरल कर दी थी। वायरल वीडियो में से 1 व्यक्ति फगवाड़ा के नजदीक गांव जगपालपुर का है और दूसरा व्यक्ति जिला गुरदासपुर के गांव ठीकरीवाल गुरांया का बताया जा रहा है।

Advertisements

उनके परिवार ने जब वायरल हुई वीडियो को देखा तो उन्होंने सरकार को उन 2 व्यक्तियों को वापल लाने की गुहार लगाई थी। जिसके बाद हल्का होशिायारपुर के सासंद और केंद्रीय राज्य मंत्री सोम प्रकाश की तरफ से दोनों व्यक्तियों को भारत वापिस लाने के लिए विदेश मंत्रालय को पत्र लिखा गया और अपने टवीट्र अकांउट पर टवीट कर विदेश मंत्रालय से मदद की अपील की गई थी। जिसके बाद केंद्र सरकार के प्रयास से दोनों व्यक्तियों को दुबई में भारतीय दूतावास तक पहुंचाया गया है। सोम प्रकाश ने इस संबंधी बताया कि दुबई में भीरतीय दूतावास की तरफ से टवीट कर उन्हें जानकारी दी गई है कि दोनों व्यक्तियों की घर वापसी के लिए कागज़ी कार्रवाई की जा रही है व दोनों व्यक्ति जल्द परिवार के बीच होंगे।दोनों की वापसी के लिए विदेश मंत्रालय द्वारा तवरित कार्रवाई किए जाने पर केंन्द्रीय राज्य मंत्री सोम प्रकाश ने मंत्रालय का धन्यावाद किया।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here