तम्बाकू सेवन मनुष्य का सबसे बड़ा दुश्मन: विधायक अरोड़ा

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। जिला सिखलाई केंद्र कार्यालय सिविल सर्जन होशियारपुर में जिला तंबाकू कंट्रोल प्रोग्राम तहत जागरुकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में जिला और ब्लाक स्तरीय तंबाकू टासक फोर्स टीमों के नोडल अफसर और मैंबर, स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों और विभिन्न तंबाकू उत्पादों के विक्रेता शामिल हुए। इस समागम में मुख्यातिथि विधायक सुंदर शाम अरोड़ा ने संबोधित करते कहा कि तंबाकू उत्पादों का सेवन मनुष्य का सबसे बड़ा दुश्मन है क्योंकि यह मनुष्य को धीरे-धीरे मौत के करीब ले जाता है। इस भयानक बुराई पर पूरी तरह काबू पाने की जरुरत है कि इस समय ऐसे सैमीनारों का आयोजन किया जाए जिससे नई पीढी को इस बुर लत से दूर रखा जा सके। इस मौके उनके द्वारा व अन्य स्वास्थ अधिकारियों द्वारा तंबाकूनोशी विरुद्ध पैंफलेट भी

Advertisements

जारी किया गया। इस मौके पर सिविल सर्जन होशियारपुर डा. नरिंदर कौर ने बताया कि महीना अप्रैल व मई 2017 दौरान स्वास्थ विभाग द्वारा विशेष तंबाकू कंट्रोल मुहिम चलाई जा रही है। 1 अप्रैल से 15 अप्रैल तक जिले और ब्लाक स्तर पर तंबाकू कंट्रोल संबंधी मुहिम चलाई जा रही है। 16 से 30 अप्रैल तक जिले के तंबाकू विक्रेताओं, जनतक स्थानों के इंचार्जो व शैक्षणिक संस्थाओं के मुखियों के कोटपा एक्ट की विभिन्न धाराओं का उल्लंघन करने पर नोटिस जारी किए जाए। इस अवसर पर जिला नोडल अफसर तंबाकू कंट्रोल सैल होशियारपुर डा. सुनील अहीर ने कोटपा एक्ट तहत विभिन्न धारओं की विस्तारपूर्वक जानकारी दी और जोनल कंस्लटेंट तंबाकू कंट्रोल डा.रुपिंदर कौर द्वारा तंबाकूनोशी के दुषप्रभावों को दर्शाती एक प्रभावशाली परैसेंटेंशन दी गई। समारोह जनरेशन सेवीयर एसोसिएशन से हरप्रीत सिंह ने तंबाकू कंट्रोल संबंधी अपने विचारों का प्रगटावा किया। समागम के अंत में स्वै सेवी संस्थाओं के मैंबरों को कोटपा की उल्लंघना करने संबंधी नोटिस जारी करने के लिए पहचान पत्र दिए गए। इस मौके सहायक सिविल सर्जन डा. राजेश गर्ग, जिला स्वास्थ अफसर डा. सेवा सिंह, जिला टीकाकरण अधिकारी डा. गुरदीप सिंह कपूर, जिला प्रोग्राम मैनेजर राष्ट्रीय स्वास्थ मिशन मुहम्मद आसिफ व लिा एपीडीमोलोजिस्ट डा. शैलेश ने भी शिरकत की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here