दृढ़ इच्छा शक्ति सफलता का मूल मंत्र: विधायक अरोड़ा

dav-college-annual-function-hoshiarpur

-डी.ए.वी.कालेज में पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित-
रिपोर्ट: समीर सैनी।
होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। डी.ए.वी. कालेज होशियारपुर में पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्यातिथि के तौर पर विधायक सुंदर शाम अरोड़ा व उनकी धर्मपत्नी सिंपल अरोड़ा ने भाग लिया। इस मौके पर मैनेजिंग कमेटी के उपाध्यक्ष राहुल शर्मा, सचिव डी.एल. आनंद, महासचिव शरणजीत सैनी, डा. अरविंद तथा प्रिं. डा. नीरजा ढींगरा ने मुख्यातिथि का कालेज पहुंचने पर स्वागत किया। इस मौके पर डा. नीरजा ढींगरा ने कालेज की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी और कहा कि शिक्षा जगत, खेल जगत, एन.सी.सी., एन.एस.एस. सांस्कृतिक क्षेत्र में संस्था का नाम रौशन करने वाले 270 विद्यार्थियों को

Advertisements

सम्मानित भी किया गया। इस मौके पर सुंदर शाम अरोड़ा ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उन्हें पढ़ाई मन लगाकर करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि शिक्षा मानव जीवन की आधारशिला है और शिक्षण संस्थाएं विद्या का वह मंदिर है जहां गुरु अनगढ़ पत्थर को मूर्ति का रुप देते है। इस अवसर पर मैनेजिंग कमेटी के अध्यक्ष डा. अनूप कुमार द्वारा संस्था प्रति समर्पण के लिए बधाई देते हुए। इस अवसर पर एडवोकेट एच.एस.सैनी, रमन कपूर, यशपाल जोशी, आर.एम. भल्ला, उपेंद्र भनोट, वरुण शर्मा, सुमेश सोनी, चरणजीत अरोड़ा, दीपक कोहली, राकेस कुमार, सुरेंद्र सिद्धू, प्रबोध बाला, शशि आनंद, अनिल कुमार, कुलविंदर हुंदल, खैराती लाल, अशोक सूद, कमल कटारिया, सुदर्शन, दीपक पुरी, नवदीप, सुमेश, सुरेश कुमार, कशमीर सिंह आदि मौजूद थे। मंच संचालन का कार्यभार प्रो. पूजा विशिष्ट तथा प्रो. कपिल चोपड़ा ने बखूबी निभाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here