उपलब्धि: लेक्चरर जसपाल ने प्राप्त की पीएचडी की डिग्री, सरकारी स्कूल गुरू विष्णपुरी में हैं कार्यरत 

गढ़शंकर(द स्टैलर न्यूज़)। सरकारी सीनियर सैकंडरी स्कूल गुरू विष्णुपूी भवानीपुर में वतौर गणित के लैकचरार कार्यारत जसपाल सिंह ने गणित विषय में श्री सत्या साई यूनीवर्सिटी ऑफ टैकनालिजी एंड मैडीकल साईसज ने पीएचडी की डिग्री अवार्ड की है। जसपाल सिंह ने बताया कि उन्होंने गणित विषय के टापिक कन्सेपट आफ पाईथागोरियन थयुरमस न्यू प्रूफ एंड पाईथागोरियनज ट्रिपल विद एनसीएंट वेदिक इन्वेस्टीगेशन में पीएचडी की है और आज मैं खुश हूं कि मेरा पीएचडी करने का सपना लंबे समय के बाद पूरा हो गया।

Advertisements

अध्यापक नेता पवन शर्मा, राणा ब्रिज सिंह, लखविंदर सिंह, अमरीक दियाल, राणा जसवीर सिंह ने जसपाल सिंह को पीएचडी की डिग्री अवार्ड होने पर वधाई देते हुए कहा कि जसपाल सिंह शुरू से ही कड़ी मिहनत करते रहे और आज उनकी मेहनत का फल उन्हें मिल गया है। अध्यापक वर्ग के लिए भी यह सम्मान की बात है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here