महात्मा गांधी और शास्त्री जी सदैव किए जाते रहेंगे याद: डा. कुलदीप नंदा

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। जिला कांग्रेस कमेटी की तरफ से जिला प्रधान डा. कुलदीप नंदा की अगुवाई में गांधी जयंति के उपलक्ष्य में जिला कार्यालय में कार्यक्रम आयोजित करके स्व. गांधी को श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। इस दौरान उपस्थित नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लाल बहादुर शास्त्री जी को भी याद किया। इस अवसर पर डा. नंदा ने कहा कि महात्मा गांधी ने अहिंसा का देश को जो पाठ पढ़ाया उस पर चलकर आज भारत देश की दुनिया में एक अलग पहचान है।

Advertisements

उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी ने देश की आजादी में जो योगदान व उनके नम्र स्वभाव के चलते ही उन्हें महात्मा का दर्जा दिया गया है। उन्होंने कहा कि दूसरी तरफ स्व. लाल बहादुर शास्त्री जी ने देश की आजादी और आजादी के बाद देश को तरक्की की राहों पर ले जाने में जो योगदान दिया उसके लिए पूरा देश उनका ऋणि रहेगा व वे सदैव याद किए जाते रहेंगे। इस अवसर पर जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष तरनजीत कौर सेठी, हरीश आनंद, सुमेश सोनी, कृष्ण सैनी, सरोज, अशोक मेहरा, जीवन कौर, सतविंदर कौर, दलविंदर कौर, अरुणा भट्टी, बलविंदर कौर, लक्की सूद सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here