ऑटो रिक्शा यूनियन बस्सी दौलत खां ने ई-रिक्शा चालकों की मनमर्जी के खिलाफ थाना माडल टाऊन प्रभारी को सौंपा ज्ञापन

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। बहुजन ऑटो रिक्शा यूनियन बस्सी दौलत खां होशियारपुर की तरफ से चेयरमैन कुलदीप धामी की अध्यक्षता में ई-रिक्शा की मनमार्जी के खिलाफ थाना माडल टाऊन के थाना प्रभारी मनमोहन कुमार को एक ज्ञापन सौंपा गया। इस संबंधी जानकारी देते हुए कुलदीप धामी ने कहा कि बिना रजिस्ट्रेशन के शहर में चल रहे ई-रिक्शा के कारण यूनियन के साथ जुड़े ऑटो चालकों को भारी मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि यूनियन के साथ जुड़े ऑटो चालक सवारी के इंतजार में घंटों खड़े रहते है जब कोई सवारी आती है तो यह ई-रिक्शा चालक वाले अपनी मनमर्जी करते हुए उनके ऑटे रिक्शा के आगे ई-रिक्शा लगाकर सवारी बैठाकर चलते बनते है।

Advertisements

धामी ने कहा कि ऑटो रिक्शा चालक पूरा दिन मेहनत करने के बावजूद वह दिन में 100 रुपए नहीं कमा पाते और उसमें से वह डीजल डलवाए या घर चलाए। उन्होंने कहा प्रशासन से मांग की है कि शहर में घूम रहे बिना रजिस्ट्रेशन के ई-रिक्शों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करें ताकि ट्रैफिक नियमों के अनुसार चलने वाले ऑटो रिक्शा चालकों को किसी तरह की कोई परेशानी का सामना न करने पड़े। उन्होंने सरकार से भी मांग की है कि लॉकडाऊन के दौरान हुए नुकसान की तरफ सरकार को ध्यान देकर ऑटो यूनियन को भी आर्थिक सहायता मुहैया करवानी चाहिए। इस अवसर पर संदीप सिद्धू, अमित कुमार, मनीश पाल, कृष्ण कुमार, नारायण सिंह, सन्नी बाबा, नरेश कुमार, मनजीत पहलवान, संतोष कुमार, योगेश, सन्नी आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here