6 मई को सफाई अभियान चलाएगी शालीमार नगर वैल्फेयर सोसायटी: मनीष गुप्ता

manish-gupta-president-shiv-mandir-jagatpura

-रक्तदान कैंप लगाकर दी जाएगी शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि-
होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। शालीमार नगर वैल्फेयर सोसायटी की बैठक प्रधान इंजी. मनीष गुप्ता की अध्यक्षता में की गई। इस मौके पर उपस्थित सदस्यों ने प्रधान गुप्ता के प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पास करते हुए 6 मई दिन शनिवार को मोहल्ले में सफाई अभियान चलाने का निर्णय किया। इससे पहले यह कैंप 7 मई को करवाने का निर्णय किया गया था, परन्तु किन्हीं कारणों के चलते अब यह कैंप 6 मई को लगाया जाएगा। इस दौरान यह भी निर्णय लिया गया कि इसी दिन (6 मई को) देश की रक्षा एवं सुरक्षा में अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीद सैनिकों को समर्पित रक्तदान कैंप भी लगाया जाएगा। इस अवसर पर प्रधान गुप्ता ने बताया कि यह सफाई अभियान बड़े ही रोचक एवं अलग ढंग से चलाया जाएगा। इसके तहत 6 मई को सुबह 7 से 9 बजे तक मोहल्ला निवासी अपने-अपने घर के आसपास एवं गली की सफाई करके इस अभियान को कामयाब बनाने का प्रयास करेंगे। उन्होंने बताया कि सफाई के बाद जमा कचरा एवं घासफूस आदि को उठाने के लिए ट्रालियों का भी प्रबंध

Advertisements

किया गया है, जो प्रत्येक गली में पहुंचेगी व लोगों से अपील है कि वे इक_ा किया हुआ कचरा उसमें डाल दें। श्री गुप्ता ने बताया कि रक्तदान कैंप भाई कन्हैया जी ब्लड बैंक की टीम के सहयोग से बल्भद्र वाटिका, शालीमार नगर में लगाया जाएगा। जोकि सफाई अभियान के उपरांत 10 से 12 बजे तक चलेगा। उन्होंने रक्तदानियों से बढ़चढ़ कर रक्तदान करने की अपील की ताकि रक्त की कमी से किसी मरीज की जिंदगी न जाए। इस अवसर पर समस्त सदस्यों ने प्रधान गुप्ता की अगुवाई में भाई कन्हैया जी ब्लड बैंक के अध्यक्ष भूपिंदर सिंह पाहवा के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस मौके पर अन्य के अलावा सतपाल गोयल, रविंदर वालिया, कै. दर्शन सिंह, बलराम भारद्वाज, जोगिंदर मेहता, सतीश कौशल, विजय ठाकुर, विकास वालिया, ठाकुर संग्राम सिंह इत्यादि माननीय सदस्य मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here