एक्साइज़ तथा पंचायत विभाग के 21 अधिकारी प्रमोट होकर बनेंगे पीसीएस, सरकार को भेजी सिफारिश

चण्डीगढ़ (द स्टैलर न्यूज़)। पीपीएससी द्वारा पंजाब सरकार को 14 एक्साइज़ तथा टैक्सेशन विभाग और 7 पंचायत विभाग के अधिकारियों को पीसीएस स्वरूप प्रमोट करने के लिए सिफारिश भेजी गई है। जिनमें पीसीएस कार्यकारी शाखा -3 की कुल 14 उम्मीदवारों सहायक,आबकारी तथा कर कमिशनर/आबकारी तथा कर अधिकारी में भरने संबंधी परमजीत सिंह (एईटीसी,) दीपिंदर सिंह गर्चा (एईटीसी), सुरिंदर कुमार गर्ग, एईटीसी, किरन शर्मा (एईटीसी), विनोद पहुजा (ईटीओ), अनिल गुप्ता(ईटीओ), संजीव मदान (ईटीओ), प्रमोद सिंगला (ईटीओ), इंदरपाल बजाज (एईटीसी), राजू धमीजा (ईटीओ), अश्विनी अरोड़ा (ईटीओ), राजविंदर कौर (एईटीसी), मनरीत राणा (एईटीसी), संदीप कुमार गुप्ता (ईटीओ) तथा कुल 7 स्थान जिला विकास तथा पंचायत अधिकारी/ब्लाक विकास तथा पंचायत अधिकारी में भरने संबंधी रविंदर पाल सिंह संधू (डीडीपीओ), प्रीतइंदर सिंह बैंस (डीडीपीओ),अमरीक सिंह (डीडीपीओ), हरजिंदर सिंह जस्सल (डीडीपीओ) चरनजोत सिंह वालिया (डीडीपीओ) आदि के नाम शामिल हैं।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here