शाहपुर में सड़क, शिक्षा, पेयजल व विद्युत क्षेत्र में हुये अभूतपूर्व विकास कार्य: सरवीन

धर्मशाला(द स्टैलर न्यूज़)। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीन चौधरी ने आज महिला मंडल भवन हारचकियां तथा महिला मंडल भवन ठेहड़ का उद्घाटन किया। इस अवसर पर अपने सम्बोधन में उन्होंने कहा कि शाहपुर विधान सभा क्षेत्र का सर्वांगीण विकास उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के कुशल नेतृत्व में शाहपुर विधानसभा क्षेत्र में शिक्षा, सड़कों, पेयजल, विद्युत के क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास कार्य किये गये हैं।

Advertisements

उन्होंने बताया कि क्षेत्र में कम वोल्टेज़ की समस्या से निपटने के लिये डडोली में 7 लाख रुपये की लागत से 25 केवीए का, मनेई में 63 केवीए ट्रांसफार्मर लगाये गये हैं। इसके अतिरिक्त ठेहड़ में 63 केवीए ट्रांसफार्मर लगाया गया है जिस पर एचटी और एलटी लाईन को मिलाकर 7.50 लाख का व्यय हुआ है, इस कार्य को आगामी छः माह में पूर्ण कर लिया जायेगा। उन्होंने कहा कि दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के अन्तर्गत 70 लाख रुपये की लागत बन रहे 6 किलोमीटर लम्बे लंज-हारचकियां एक्सप्रेस फीडर का कार्य प्रगति पर है। इसके अतिरिक्त अप्पर लंज मंे 4 लाख रुपये से 25 केवीए, बाग में 8 लाख रुपये की लागत से 25 केवीए और सरदयाल वासडू में 8 लाख रुपये की लागत से 25 केवीए तथा धार खुर्द में 3 लाख रुपये की लागत से 63 केवीए के नये ट्रांसफार्मर लगाये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि परगोड के साथ लगते बैरियां में 10 लाख रुपये की लागत से 25 केवीए का नया ट्रांसफार्मर लगाया जा रहा है।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने कहा कि 1.14 करोड़ रुपये से हारचकियां-ठेहड़ सड़क के उन्नयन का कार्य पूर्ण किया जा चुका है जबकि 78.43 लाख रुपये से हारचकियां-थाना सड़क, 2.31 करोड़ रुपये से थाना-धार खास सड़क, 1.66 करोड़ रुपये से हारचकियां-धारखुर्द सड़क के उन्नयन का कार्य किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त 2.73 करोड़ रुपये से नायब तहसीलदार कार्यालय भवन, सामुदायिक केन्द्र धार खास, 10 लाख रुपये से बनने वाले राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हारचकियां के दो क्लास रूम को टेंडर किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा 15 लाख रुपये से बन रहे जेई कार्यालय एवं आवास, 7 लाख से बन रहे ठेहड़ लिंक रोड तथा 5 लाख रुपये से बन रहे परगोड़ नागनी बस्ती लिंक सड़क का कार्य प्रगति पर है।

उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत हारचकियां के लिये नई उठाऊ पेजयल योजना को निर्माण किया जा रहा है जिस पर लगभग 1.60 करोड़ रुपये लागत आयेगी। उन्होंने बताया कि इस योजना का 60 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है तथा जल्द ही शेष कार्य पूर्ण हो जायेगा। इस योजना से ग्राम पंचायत हारचकियां, ठेहड़, परगोड व लपियाणा को पेयजल सुविधा मिलेगी। इसके अतिरिक्त जल जीवन मिशन के तहत इस योजना के लिये वाटर ट्रीटमेंट संयत्र का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सरड़ोली में 20 हजार लीटर का ओवर हेड टैंक बनाया गया है व गांव के लिये नई पाईप लाईन बिछाने का कार्य प्रगति पर है। इस दौरान उन्होंने हारचकियां के 3 महिला मंडलों, ठेहड़ के 4 महिला मंडलों, मनेई के 4 महिला मंडलों, परगोड के 2 महिला मंडलों तथा लपियाणा के 4 महिला मंडलों को चैक तथा बीज वितरित किये।

 इस अवसर पर प्रधान हारचकियां आशा कुमारी, प्रधान ठेेहड़ ललिता देवी,  प्रधान लपियाणा शकीना देवी, प्रधान मनेई किरपाल सिंह, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एडवोकेट  दीपक  अवस्थी, अमरीश परमार, तिलक राज शर्मा, एसडीओ लोक निर्माण विभाग हिमांशु वर्मा, एसडीओ आईपीएच  अनीश ठाकुर, सीडीपीओ अशोक कुमार, एसएमएस कृषि विभाग हरमिंदर सिंह,  एडीओ कृषि विभाग विशाखा पाल, एसएचओ हेम राज एवं क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here