रोटरी क्लब ऑफ होशियारपुर स्कूलों में बच्चों की जरूरतें पूरी करने के लिए हमेशा रहता है आगे: प्रिं. ललिता

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। रोटरी क्लब ऑफ होशियारपुर द्वारा प्रधान राजिंदर मोदगिल की अगुवाई में सचिव योगेश चंद्र व प्रोजेक्ट चेयरमैन वरिंदर चोपड़ा की तरफ से सरकारी कन्या सीनिर सैकेंडरी स्कूल रेलवे मंडी होशियारपुर में उनकी जरूरत पर स्वच्छता अभियान व कोविड-19 की रोकथाम के अंतगर्त बच्चों के लिए 26 कूड़ादान, 2 सैनेटाइजर स्टैंड व सैनेटाजिर व अन्य सामान स्कूल की आवश्यकता अनुसार दिया गया। प्रधान राजिंदर मोदगिल ने कहा कि समय -समय पर रोटरी क्लब द्वारा इस स्कूल को जरूरत की वस्तुएं प्रधान की जाती हैं जोकि जिले में एक अग्रणी स्कूल है।

Advertisements

सचिव योगेश चंद्र व प्रौजेक्ट चेयरमैन वरिंदर चोपड़ा ने रोटरी क्लब द्वारा स्कूल के लिए किए जा रहे विभिन्न प्रकार के सेवा कार्यों की विस्तारपूर्वक जानकारी दी तथा आगामी रोटरी प्रौजेक्टों के बारे में बताया। प्रिंसिपल ललिता अरोड़ा ने रोटरी क्लब सदस्यों का हार्दिक धन्यवाद किया तथा बताया कि रोटरी द्वारा हमारी आवश्यकता पूरी करने में सराहनीय योगदान है। इस अवसर पर रोटेरियन सुमन नैय्यर, वरिंदर चोपड़ा, योगेश चंद्र व प्रिंसिपल ललिता अरोड़ा , भारती, मधु, सीमा शर्मा, हरभजन कौर, सुमन लता, तनप्रीत कौर, चंद्र प्रभा, एवं लैक्चरर रविंदर शर्मा उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here