10 जून को बंद कर दी जाएगी ईंटों की भराई: भट्ठा एसोसिएशन

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। होशियारपुर तहसील ब्रिक्स क्लिन एसोसिएशन की बैठक प्रधान शिवदेव सिंह बाजवा की अध्यक्षता में होटल फाइन डाइन में हुई। बैठक में भ_ा उद्योग को पेश आ रही समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया। प्रधान शिवदेव सिंह ने कहा कि मौजूदा समय में भ_ा उद्योग कई प्रकार की समस्याओं से गुजर रहा है, जैसे रेत के बढ़े हुए रेट, मिट्टी की कमी, मजदूरों की कमी, लगातार मजदूरी के बढ़ रहे रेट, मार्किट में मंदी के

Advertisements

चलते ईंटों की बिक्री में तेजी से आती कमी आदि जैसी कई समस्याएं हैं जिनके चलते आज भट्टा मालिकों के लिए उद्योग चलाना मुश्किल बनता जा रहा है। इस मौके पर उपस्थित समस्त भ_ा मालिकों ने एकमत से फैसला लिया कि कच्ची ईंटों की पथाई जोकि 15 से 30 जून तक चलती थी अब 20 मई को तथा भ_े में कच्ची ईंटों की भराई 10 जून तक बंद कर दी जाएगी, ताकि कम ईंट बने और रेट बढऩे से भ_ा मालिक अपने नुकसान की भरपाई कर सकें। इस अवसर पर भ_ा मालिकों मनीष गुप्ता, पंकज कुमार डडवाल, नमित गुप्ता, विशाल वालिया, शिव वालिया, संदीप गुप्ता, अमित गुप्ता आदि भ_ा मालिक हाजिर थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here