ऊना: जिला के 11 क्षेत्र हुए कंटेनमेंट जोन में शामिल

ऊना(द स्टैलर न्यूज़)। जिला की विभिन्न पंचायतों में कोरोना संक्रमण के पॉजिटिव मामले आने के चलते संबंधित क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन घोषित करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त, ऊना राघव शर्मा ने बताया कि कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए यह आदेश जारी किए गए हैं। उन्होंने बताया कि कंटेनमेंट जोन घोषित किए गए क्षेत्रों में अब तुरंत प्रभाव से आगामी आदेशों तक कफ्र्यू में ढील नहीं दी जाएगी। उन्होंने बताया कि कंटेनमेंट जोन में रह रहे विद्यार्थियों, जिनमें कोविड-19 के लक्षण न हों, उन्हें परीक्षा देने के लिए जाने की अनुमति रहेगी।

Advertisements

उपायुक्त, ऊना राघव शर्मा ने बताया कि जखेड़ा के वार्ड नं-1 में आरती के घर से लीला देवी के घर, भड़ोलियां खुर्द के वार्ड नं-5 में उर्मिला देवी के घर, नारी के वार्ड नं-6 में तारा देवी के घर, गगरेट के वार्ड नं-1 में राज कुमारी के घर, हीरां नगर के वार्ड नं-2 में जसविंदर सिंह के घर से अमरजीत सिंह के घर, हीरां नगर के वार्ड नं-3 में अब्दुल मोहम्मद के घर से आलमदीन के घर, लम्लैहड़ी के वार्ड नं-3 में नीलम देवी के घर, कटोहड़ खुर्द के वार्ड नं- 2 में अनीता कुमारी के घर, ईसपुर के वार्ड नं-12 में अनीता के घर से बलविंदर के घर, एमसी ऊना के वार्ड नं-1 में राजीव भरवाल के घर, अंबोआ के वार्ड नं- 1 में गुरनाम सिंह के घर को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। उन्होंने बताया कि जखेड़ा के वार्ड नं-1 में सतनजीव के घर से मोनिका देवी के घर, गगरेट के वार्ड नं- 1 के शेष हिस्से, कटोहड़ खुर्द के वार्ड नं० 2 के शेष हिस्से, एमसी ऊना के वार्ड नं० 1 में एसएल स्याल के घर, अंबोआ के वार्ड नं० 1 के शेष हिस्से को बफर जोन घोषित किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here