दसुहा के गांव पनवां में गुज्जरों के डेरे से 10 फिट गहरे गढ्डे से बरामद हुआ नौकर रणजीत का शव, पुलिस ने शुरु की जांच

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: मनु रामपाल। दसूहा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए गांव पनवां में गुज्जरों के डेरे से 10 फिट गहरे गड्ढे में दबाए गए नौकर रणजीत सिंह के शव को बरामद करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दसूहा पुलिस ने डेरे पर गांव पनवां के सरपंच तथा पूरी पंचायत के सामने दस फिट गहरे गड्ढे में दबाई गई लाश को बाहर निकाला और बनती कानूनी कार्यवाही शुरु कर दी है।

Advertisements

नौकर रणजीत का शव देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा था कि उसे एकाध दिन पहले ही बहां दबाया गया होगा। सरपंच संजीव शर्मा ने बताया कि गुज्जर मसरदीन बीती रात ही अपनी पत्नी, बेटे तथा बेटियों सहित ग़ायब हो गया था। जिससे मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है।

दूसरी तरफ पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है कि रणजीत की मौत प्राकृतिक तरीके से हुई है या यह हत्या है या किसी अन्य कारण से उसकी मौत हुई तथा उसे किन परिस्थितियों में दबाया गया। इन सभी पहलुओं की जांच शुरु कर दी गई है तथा जांच के बाद ही मामले का खुलासा होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here