जिलाधीश ने जिला कृषि उत्पादन कमेटी की बैठक कर विभागों के कार्यों की समीक्षा की

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। जिलाधीश अपनीत रियात ने आज जिला कृषि उत्पादन कमेटी की बैठक कर संबंधित विभागों के कार्यों की समीक्षा की। मासिक बैठक के दौरान उन्होंने संबंधित विभागों को अपने लक्ष्यों को प्राप्त करते हुए हर लाभार्थी तक सरकारी योजनाएं पहुंचाने के निर्देश दिए।
बैठक के दौरान मुख्य कृषि अधिकारी डा. विनय कुमार ने बताया कि रबी 2020 के दौरान गेहूं के अंतर्गत 1,42,000 हैक्टेयर, तेल बीज के अंतर्गत 5500 हैक्टेयर, छोले के अंतर्गत 200 हैक्टेयर व मसूर के अंतर्गत 300 हैक्टेयर रकबा बिजाई का लक्ष्य रखा गया है। क्वालिटी कंट्रोल 2020-21 के दौरान खादों, कीट नाशकों की सप्लाई तसल्लीबख्श है व किसानों को अच्छे किस्म के बीज मुहैया करवाने के लिए कृषि इनपुट्स के सैंपल लिए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय अन्न सुरक्षा मिशन(गेहूं)के अंतर्गत जिला होशियारपुर में 7700 क्विंटल बीज के लक्ष्य के अंतर्गत 3700 क्विंटल बीज अलग-अलग ब्लाकों में बांटे जा चुके हैं, जिस पर 1000 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से सब्सिडी किसानों के बैंक खातों में डी.बी.टी के माध्यम से डाली जाएगी। मुख्य कृषि अधिकारी ने बताया कि सीटू स्कीम के अंतर्गत किसान, किसान समूहों, सहकारी सभाओं, एफ.पी.ओ आदि से 24 अगस्त 2020 तक धान की पराली की संभाल के लिए मशीने(सुपर एस.एम.एस, हैप्पी सीडर, मल्चर, एम.बी. प्लाओ, जीरो ट्रिल ड्रिल, सुपर सीडर) लेने के लिए 412 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए थे, जिनमें से 348 प्रार्थना पत्र मंजूर किए गए व 349 मशीनों का वितरण कर दिया गया। उन्होंने बताया कि जिले में नाबार्ड की सहायता से वैजीटेबल ग्रोअर एसोसिएशन के लक्ष्य के मुताबिक 6 एफ.पी.ओज की रजिस्ट्रेशन करवाई है।
बागवानी विभाग के प्रतिनिधि ने कहा कि इस वर्ष नए बाग लगाने के लिए 600 हैक्टेयर लक्ष्य के अंतर्गत 168.45 हैक्टेयर की प्राप्ति है व स्प्रे रकबा 8000 हैक्टेयर के अंतर्गत 8500 हैक्टेयर की प्राप्ति की गई है। जिला मंडी अधिकारी ने बताया कि इस बार धान व बासमति की आमद में 31 प्रतिशत की वृद्धि हुई है व मक्की की 27 प्रतिशत अधिक आमद हुई है। इस दौरान डिप्टी कमिश्नर ने सहकारी विभाग, भूमि व जल सरंक्षण विभाग, डिप्टी डायरेक्टर पशु पालन, मछली पालन, वन विभाग के अलावा अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here