कृषि बिल रद्द करवाने के लिए शेरपुर गलिंड व खुसरोपुर वासियों ने जलाया केन्द्र सरकार का पुतला

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। गांव शेरपुर गोलिंड तथा खुसरोपुर के समूह वासियों ने भारी संख्या में एकत्र होकर गांव के मुख्य चौराहे पर किसान वर्ग की तरफ से खेतीबाड़ी सम्बंधी किसान विरोधी बिलों को रद्द करवाने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर चल रहे संघर्ष को सम्र्थन देते हुए केन्द्र की भाजपा तथा एन.डी.ए. सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस रोष प्रदर्शन में हर वर्ग के लोग तथा खास तौर पर महिलाओं ने भारी संख्या में भाग लिया। इस मौके पर मोदी, अमितशाह मुर्दाबाद, भाजपा, एन.डी.ए. सरकार मुर्दाबाद, खेतीबाड़ी सम्बंधी किसान विरोधी बिल रद्द करो, संविधान बचाओ-देश बचाओ, किसान मज़दूर एकता जिंदाबाद तथा भाजपा हटाओ देश बचाओ आदि नारे लगाए गए।

Advertisements

इस रोष प्रदर्शन को सम्बोधित करते हुए मास्टर महिन्द्र सिंह हीर, केवल सिंह, चरणजीत सिंह (भूतपूर्व जिला परिषद सदस्य), भूतपूर्व सरपंच दीपक कुमार, केवल चंद, प्रधान वाल्मीकि सभा, गुरदयाल सिंह बैंस सरपंच, ज्ञानी जोगिन्द्र सिंह, मीना कुमारी सरपंच, ने भी किसान विरोधी बिल वापिस लेने की मांग की। इस अवसर पर सोढ़ी सिंह धामी, अजीत सिंह धामी, बंत सिंह, सोनिया, अमनदीप कौर, बेबी, मनवीर कौर, कंवलजीत, गुरप्रीत राजू उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here