डा. भीम राव अम्बेडकर ने हर वर्ग के उत्थान के लिए किया काम: एडवोकेट बागी

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। बाबा साहिब भीम राव अम्बेडकर के महा परिनिर्माण दिवस पर डॉ अम्बेडकर विचार मंच की और से बाबा साहब को याद करते हुए उनको श्रद्धा के फूल भेंट किए गए। इस मौके पर डॉ अम्बेडकर विचार मंच के प्रधान एडवोकेट डी एस बागी ने कहा कि बाबा साहब एक बहुत बड़े अर्थशास्त्री, राजनीतिज्ञ और समाज सुधारक हुए है। बाबा साहब ने दलितों के सामाजिक भेदभाव के विरुद्ध अभियान चलाया था।

Advertisements

बाबा साहब ने मजदूरों, किसानों और महिलाओं के अधिकारों का समर्थन भी किया। वह स्वतंत्र भारत के प्रथम विधि एवं न्याय मंत्री रहे। उन्होंने कहा कि बाबा साहब भारतीय संविधान के जनक एवं भारत गणराज्य के निर्माता थे। उन्होंने यह भी कहा कि पंजाब सरकार के मंत्री साधुसिंह धर्मसोत ने जो दलित विद्यार्थियों का 64 करोड़ का घपला किया था उसके खिलाफ मंच की और से आवाज तब तक उठाई जाती रहेगी जब तक साधु सिंह धर्मसोत को बर्खास्त नहीं किया जाता। इस मौके पर साहिल सांपला, एस एम सिधु, भारत भूषण,दिलबाग सिधु, हरिंदर सिंह बाघा एडवोकेट, विजय सहजल, शाम लाल, लखबीर सिंह, राज देव सीकरी, सुरिंदर कौर, मुकेश कुमार, रवि कुमार, मुखी राम, हरभजन सिंह आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here