नवोदय में छठी कक्षा में आवेदन और नौंवी की खाली सीटों पर लेटरल एंट्री के लिए आवेदन 15 दिसंबर तक

हमीरपुर (द स्टैलर न्यूज़)। वाहर नवोदय विद्यालय डुंगरी, जिला हमीरपुर के शैक्षणिक सत्र 2021-22 में छठी कक्षा में प्रवेश के लिए 10 अप्रैल 2021 को आयोजित की जाने वाली प्रवेश परीक्षा के लिए 15 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। हमीरपुर जिला के प्रत्येक खंड स्तर पर आयोजित की जाने वाली इस परीक्षा के लिए नवोदय विद्यालय की वैबसाइट पर लॉग इन किया जा सकता है।

Advertisements

  नवोदय विद्यालय डुंगरी के प्रधानाचार्य जीएस तोमर ने बताया कि शैक्षणिक सत्र 2020-21 के दौरान हमीरपुर जिला के किसी भी सरकारी या मान्यता प्राप्त गैर सरकारी शिक्षण संस्थान में पांचवीं कक्षा में पढ़ रहे विद्यार्थी नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थी का जन्म एक मई 2008 से पहले या 30 अप्रैल 2012 बाद का नहीं होना चाहिए।  ग्रामीण क्षेत्रों के अंतर्गत आवेदन करने वाले छात्र-छात्राओं को तीसरी, चौथी और पांचवीं कक्षा में ग्रामीण क्षेत्र में अध्ययन का प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करना होगा

प्रधानाचार्य ने बताया कि नवोदय विद्यालय डुंगरी में वर्ष 2021 में नौंवीं कक्षा की खाली सीटों को भरने के लिए आगामी 13 फरवरी को लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा के लिए भी 15 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। लेटरल एंट्री के लिए नौंवीं कक्षा की 14 सीटें खाली हैं। इनमें से सामान्य वर्ग की 8, अनुसूचित जाति वर्ग की 4 और अन्य पिछड़ा वर्ग की 2 सीटें हैं। शैक्षणिक सत्र 2020-21 में हमीरपुर जिला के किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल में केवल आठवीं कक्षा में पढ़ रहे विद्यार्थी ही इस लेटरल एंट्री परीक्षा के लिए पात्र हैं। आवेदक का जन्म एक मई 2005 से पहले और 30 अप्रैल 2009 के बाद का नहीं होना चाहिए।

प्रधानाचार्य ने बताया कि आवेदकों की सुविधा के लिए नवोदय विद्यालय प्रबंधन ने हैल्प डैस्क भी स्थापित किया है। अधिक जानकारी के हैल्प डैस्क के मोबाइल नंबर 94211-55686 और 94595-55329 पर संपर्क किया जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here