हमीरपुर के 21 वार्डों के कई मकान कंटेनमेंट जोन से बाहर

हमीरपुर (द स्टैलर न्यूज़)। कोरोना संक्रमण के मामले सामने आने के बाद कंटेनमेंट जोन घोषित किए गए जिला की विभिन्न ग्राम पंचायतों और नगर पंचायत नादौन के कुल 21 वार्डों के कई मकानों में संक्रमण का कोई भी नया मामला नहीं मिलने पर इन्हें कंटेनमेंट जोन से बाहर कर दिया गया है। जिलाधीश देवाश्वेता बनिक ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं और ये आदेश तुरंत प्रभाव से लागू कर दिए गए हैं।

Advertisements

आदेशों के अनुसार ग्राम पंचायत बेला के वार्ड नंबर 1, 2, 5 और 7 में कुल पांच मकान, ग्राम पंचायत चारियां दी धार के वार्ड नंबर 5 में चार मकान, ग्राम पंचायत अमलैहड़ के वार्ड नंबर 1 गांव खू दी भून में तीन मकान और ग्राम पंचायत टिक्कर बुहला के वार्ड नंबर 3 गांव घलेरा में दो मकानों में कंटेनमेंट जोन की पाबंदियां समाप्त कर दी गई हैं।

इसी प्रकार ग्राम पंचायत कोहला के वार्ड नंबर 4 गांव गौडी, ग्राम पंचायत जलाड़ी के वार्ड नंबर 9 गांव जलाड़ी सौंखलियां, ग्राम पंचायत लगमनवीं के वार्ड नंबर 2 गांव घुमारवीं, ग्राम पंचायत झरलोग के वार्ड नंबर 7 गांव झरलोग बुहला, नगर पंचायत नादौन के वार्ड नंबर एक, ग्राम पंचायत बोहनी के वार्ड नंबर 5 गांव त्रिंड, ग्राम पंचायत लंबलू के वार्ड नंबर 5 गांव डबरेड़ा, ग्राम पंचायत कालेअंब के वार्ड नंबर 4 गांव गहरा, ग्राम पंचायत डुग्घा के वार्ड नंबर 2 गांव बरोहा, ग्राम पंचायत बफड़ीं के वार्ड नंबर 2 गांव हरनेड, ग्राम पंचायत सिकांदर के वार्ड नंबर 2 गांव कोहलवीं, इसी पंचायत के वार्ड नंबर 3 गांव डांगू और ग्राम पंचायत दाड़ी के वार्ड नंबर एक गांव भमनोह के एक-एक मकान कंटेनमेंट जोन से बाहर कर दिए गए हैं। इनके अलावा ग्राम पंचायत समैला के वार्ड नंबर 2 गांव समैला में पीपल के पेड़ से माता मंदिर तक का क्षेत्र भी कंटेनमेंट जोन से बाहर कर दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here