मोहल्ला कमालपुर निवासी सीवरेज व गली की बुरी हालत का झेल रहे हैं संताप, समस्या के समाधान हेतु प्रशासन से की मांग

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। जालंधर रोड होशियारपुर के मोहल्ला कमालपुर गली नं 19 में मोहल्ला निवासियों ने इक्ट्ठे होकर अपनी समस्या के बारे समाज सेवी कार्यकर्ता अमरजीत सिंह शर्मा जरिए बताया कि उनकी गली के सीवरेज के चैंबर गार से भरे होनेके कारण पिछले करीब तीन महीने से गंदा पानी गली में बह रहा है और एक दो बार सफाई कर्मचारी आकर सीवरेज चालू तो कर गए पर गार नहीं निकाली। गंदा पानी बंद की गई नालियों में डाली पाईपों के जरिए लोगों के घरों में आ जाता है। कई बार प्रशासन को भी बताया गया, लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हुई। अमरजीत शर्मा व मोहल्ला निवासियों ने कहा कि गंदे पानी से बीमारी फैलने का भी डर बना हुआ है। उन्होंने कहा कि नालियां बंद करते समय 4 इंच की छोटी पाइप नाली के ऊपर ही डाल दी गई थी जबकि उनके द्वार 8 इंच की पाइप डालने को कहा गया था।

Advertisements

अब नालियां भी गार से भरकर ओवरफ्लो हो रही हैं। इसके अलावा गलियों में लगी टाइये भी जमीन में घंस गई है और जगह-जगह गड्ढे पड़े हुए है और इन गड्ढों की वजह से लोगों को गिरने से चोटें भी लगी है। मोहल्ला निवासियों का कहना है कि अगर प्रशासन ने उनकी समस्या का समाधान तुरंत नहीं किया तो उन्हें संघर्ष करने को मजबूर होना पड़ेगा। जिसकी पूरी जिम्मेवारी प्रशासन की होगी। इस अवसर सिमरनजीत कौर, सुनीता, तृप्ता देवी, निशा, कमलजीत, दलजीत कौर, इंदू, सीमा, निशा, अनीता, भोली, साहिल मनवीर, चंद्र शेखर, विनोद कुमार, अशोक कुमार, अश्विनी कुमार, पंकज, नवजोत सिंह, रोहित सरोया आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here