जीवन दायिनी प्रकृति का ऋण चुकाना भी मानव का फर्ज: संजीव अरोड़ा

bharat-vikas-parishad-distribute-water-port-hoshiarpur

-भाविप ने गर्मी को ध्यान में रखते हुए पक्षीयों के लिए पीने की पानी की व्यवस्था हेतु पानी के कटोरे किए भेंट-
होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। इस धरती पर मनुष्य का आगमन भले ही माता पिता के द्वारा होता है तथा इसके साथ ही जिस धरती पर हम रहते हैं हमारा उसके लिए भी कुछ फर्ज बनता है। क्योंकि जीवन दायिनी प्रकृति हमें जीवन प्रदान करती है तथा इससे हमें अपनी रोजमरर्रा की वस्तुएं प्राप्त होती हैं। गर्मी के इस मौसम में जहां मनुष्यों का पानी के बिना बुरा हाल हो जाता है तो ऐसे में पशु-पक्षीओं के लिए भी यह संकट की घड़ी होती है। पक्षीओं के लिए पानी

Advertisements

की व्यवस्था करने हेतु परिषद द्वारा पानी के कटोरे भेंट किए जा रहे हैं ताकि लोग अपने घरों व दुकानों की छत पर इनमें पानी भरकर रख सकें। ऐसा करके भी हम सभी प्रकृति की सेवा करने का पुण्य प्राप्त कर सकते हैं। उक्त विचार भारत विकास परिषद के प्रधान प्रमुख समाज सेवी संजीव अरोड़ा ने परिषद की तरफ से पक्षीओं के लिए पानी के कटोरे लोगों को भेंट करते हुए व्यक्त किए। इस मौके पर आयोजित संक्षिप्त समारोह को संबोधित करते हुए श्री अरोड़ा ने कहा कि पक्षी अपनी परेशानी बोलकर व्यक्त नहीं कर सकते, मगर इंसान जोकि सबकुछ समझता है उसे पशु पक्षीओं की मदद के लिए आगे आना चाहिए। उन्होंने आह्वान किया कि हर कोई अपने घर व दुकान की छत पर पक्षीओं के लिए पानी का कटोरा जरुर रखे ताकि इस भीषण गर्मी में पक्षी कुछ देर वहां बैठकर अपनी प्यास बुझा सकें। श्री अरोड़ा ने कहा कि इस पुण्य कार्य में आज्ञापाल सिंह साहनी का पूर्ण योगदान रहा।
इस अवसर पर सचिव दीपक मेहंदीरत्ता व राजिंदर मोदगिल ने कहा कि परिषद द्वारा जहां मानवता की सेवा के लिए तत्पर रहता है वहीं पर्यावरण संरक्षण एवं पशु-पक्षीओं के प्रति अपने फर्ज को भी बाखूबी निभा रहा है। उन्होंने आज्ञापाल सिंह साहनी का इस नेक कार्य में सहयोग देने के लिए आभार

narula-lehanga-house-bassi-khawaju-hoshiarpur

व्यक्त किया। इस अवसर पर आज्ञापाल सिंह साहनी ने संस्था को भविष्य में भी सहयोग का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि नेक कार्य में न तो देरी करनी चाहिए और ही पीछे हटना चाहिए। इस अवसर पर उपाध्यक्ष दविंदर अरोड़ा, शाम नरुला, अजय सीहरा, एचे. नकड़ा, एन.के. गुप्ता, कर्नल ललित विग, तिलक राज शर्मा, रमेश भाटिया, तरसेम मोदगिल, कुलविंदर सिंह सचदेवा, राजेश बांसल, जगमीत सिंह सेठी, राजीव मनचंदा, मास्टर गुरप्रीत सिंह, राजपाल मलिक, कुलवंत सिंह पसरीचा, रिक्की सेतिया, विनोद वर्मा, संजीव खुराना व परवीन पब्बी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here